पहली नजर में विराट पर दिल हार बैठी थीं अनुष्का, सालों तक छुपाकर रखा था प्यार का रिश्ता
दोनों का रिश्ता जहां एक एड शूट से शुरू हुआ, वहीं शादी तक का सफर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा.;
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार के बीच की यह प्रेम कहानी लोगों के दिलों को छू जाती है. दोनों का रिश्ता जहां एक एड शूट से शुरू हुआ, वहीं शादी तक का सफर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा. अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से की थी. अपनी पहली ही फिल्म से वो दर्शकों के दिलों में छा गईं. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. बैंड बाजा बारात, एनएच10, सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल जैसी कई फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान दिलाई. हालांकि इन दिनों अनुष्का फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं.
पहली मुलाकात: एक Ad ने जोड़ा रिश्ता
साल 2013 में अनुष्का और विराट की पहली मुलाकात एक शैम्पू के टीवी ऐड शूट के दौरान हुई थी. दोनों एक ही फ्रेम में काम कर रहे थे और शूट के दौरान उनके बीच बातचीत शुरू हुई. यही वह पल था जब अनुष्का ने विराट को पहली बार देखा और पहली नजर में ही उन्हें पसंद कर बैठीं. विराट भी उनकी सादगी और आत्मविश्वास से प्रभावित हुए. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहराने लगी.
शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को गुप्त रखा. साथ समय बिताते थे लेकिन पब्लिक इवेंट्स में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते थे. मीडिया में जब भी उनके रिश्ते को लेकर बातें उठतीं, तो दोनों चुप्पी साध लेते. पर प्यार को ज्यादा देर छुपाया नहीं जा सकता. साल 2014 में एक क्रिकेट मैच के दौरान विराट कोहली ने मैदान से अनुष्का को फ्लाइंग किस देकर अपने प्यार को दुनिया के सामने जाहिर कर दिया. लगभग 4 साल तक डेटिंग करने के बाद विराट और अनुष्का ने शादी का फैसला लिया. उन्होंने दिसंबर 2017 में इटली के खूबसूरत शहर टस्कनी में एक सीक्रेट वेडिंग की. इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे. शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर 'विरुष्का' ट्रेंड करने लगा और फैंस इस जोड़ी की सादगी और स्टाइल के दीवाने हो गए.
शादी के बाद दोनों ने पब्लिक में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार और सम्मान को खुलकर जताया. साल 2021 में इस कपल के घर बेटी वामिका का जन्म हुआ. दोनों ने अपनी बेटी को मीडिया की नजरों से दूर रखने का फैसला लिया और आज भी उसका चेहरा कभी सार्वजनिक नहीं किया. अनुष्का और विराट एक-दूसरे को लाइफ पार्टनर के साथ-साथ बेस्ट फ्रेंड भी मानते हैं. जहां विराट अपने हर इंटरव्यू में अनुष्का का ज़िक्र प्यार से करते हैं, वहीं अनुष्का भी विराट की उपलब्धियों पर गर्व जताती हैं. विराट और अनुष्का की लव स्टोरी यह सिखाती है कि प्यार सिर्फ ग्लैमर और चकाचौंध नहीं होता, बल्कि समझदारी, समर्थन और सम्मान पर टिकता है. 'विरुष्का' की जोड़ी सिर्फ एक आदर्श कपल नहीं, बल्कि आज के समय की एक प्रेरणादायक लव स्टोरी है. जो पहली नजर से शुरू हुई और ज़िंदगी भर के साथ में बदल गई.