दिग्गज निर्माता एवीएम सरवनन नहीं रहे, फिल्म जगत में शोक की लहर

तमिल सिनेमा के मशहूर निर्माता एवीएम सरवनन का 86 साल की उम्र में निधन. उनकी फिल्मों, योगदान, विरासत और अंतिम संस्कार से जुड़ी पूरी जानकारी.

Update: 2025-12-04 09:23 GMT

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए गुरुवार की सुबह बहुत दुखद रही. सिनेमा जगत के दिग्गज और प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता एवीएम सरवनन का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण वे कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर सामने आते ही न केवल तमिल फिल्म उद्योग में बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. फिल्मी हस्तियां और प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके प्रति श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

आज होगा अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर 3:30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित एवीएम स्टूडियोज की तीसरी मंजिल पर रखा जाएगा. यहां परिवार, करीबी रिश्तेदार, फिल्मी दुनिया के लोग और फैन्स उन्हें अंतिम विदाई दे सकेंगे. इसके बाद पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुच रहे हैं.

कौन थे एवीएम सरवनन?

एवीएम सरवनन का पूरा नाम सरवनन सूर्या मणि था, लेकिन पूरी दुनिया उन्हें एवीएम सरवनन के नाम से जानती थी. वो दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित निर्माताओं में से एक थे. उनके पिता एवी मयप्पन, जिन्हें तमिल सिनेमा का पायनियर माना जाता है, ने साल 1945 में AVM Productions की स्थापना की थी. इन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर सरवनन ने न सिर्फ इस कंपनी को आगे बढ़ाया बल्कि इसे तमिल सिनेमा का सबसे भरोसेमंद और सबसे बड़ा फिल्म प्रोडक्शन हाउस बना दिया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया और दो बार Filmfare Awards South भी जीता. साल 1986 में वे Madras के शेरिफ भी रहे, जो उस समय एक बेहद सम्मानजनक पद माना जाता था.

एवीएम सरवनन की शानदार फिल्में

एवीएम प्रोडक्शंस, जिसे आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे पुराने प्रोडक्शन हाउस में गिना जाता है, ने सरवनन के नेतृत्व में कई हिट और ऐतिहासिक फिल्में बनाई. उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों के नाम हैं. नानुम ओरु पेन, संसारम अधू मिनसारम, मिनसारा कनावु, वेट्टाइकरण और शिवाजी: द बॉस. इन फिल्मों ने न सिर्फ तमिल सिनेमा को नई पहचान दी बल्कि AVM प्रोडक्शंस को इंडस्ट्री में एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित किया. पांच दशकों से ज्यादा समय तक एवीएम बैनर के तले फिल्में बनती रहीं. उनकी आखिरी फीचर फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्मों से दूरी बनाने के बाद भी उनका स्टूडियो OTT प्लेटफॉर्म और विज्ञापनों के निर्माण में सक्रिय रहा.

एवीएम सरवनन का परिवार

एवीएम सरवनन ने अपने परिवार को भी फिल्मी दुनिया से जोड़कर रखा. उनके बेटे एम.एस. गुहान एक जाने-माने निर्माता हैं और उन्होंने भी कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है. उनकी पोतियां अरुणा गुहान और अपर्णा गुहान भी फिल्म और क्रिएटिव दुनिया से जुड़ी हुई हैं. अरुणा गुहान वर्तमान में AVM Productions की पार्टनर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और अपने दादा की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.

सिनेमा जगत में एक अपूरणीय क्षति

एवीएम सरवनन सिर्फ एक निर्माता नहीं थे, बल्कि तमिल सिनेमा के इतिहास का एक चमकदार अध्याय थे. उन्होंने फिल्म मेकिंग के हर दौर को करीब से देखा और इंडस्ट्री को आधुनिक तकनीक, नई कहानियों और नए हुनर से जोड़ा. उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक ऐसे शख्स को खो दिया है, जिसकी भरपाई शायद कभी नहीं हो सकेगी. आज जब उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी जा रही है, पूरा फिल्म जगत एक सुर में यही कह रहा है. एवीएम सरवनन जैसे लोग बार-बार पैदा नहीं होते.

Tags:    

Similar News