Pankaj Tripathi की बेटी Aashi का एक्टिंग डेब्यू! पिता ने लुटाया प्यार

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने ‘ला इलाज’ थिएटर नाटक के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया. पंकज ने बेटी की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की और कहा कि नई पीढ़ी बहुत समझदार और एडवांस्ड है.

Update: 2025-12-04 09:10 GMT

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सरल हाव-भाव, गहरी बात और नेचुरल अभिनय इन सब चीजों ने उन्हें इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में खड़ा कर दिया है. अब उनके परिवार से एक और सदस्य ने इसी दुनिया में कदम रख दिया है. उनकी बेटी आशी त्रिपाठी ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी है, वो भी थिएटर से, जिसे एक्टिंग की असली स्कूल कहा जाता है.

आशी का एक्टिंग डेब्यू – ‘ला इलाज’ से शुरुआत

आशी त्रिपाठी ने थिएटर नाटक ‘ला इलाज’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. ये नाटक पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी द्वारा बनाए गए रूपकथा रंगमंच के बैनर तले तैयार किया गया है. इस नाटक की पहली परफॉर्मेंस नवंबर में मुंबई में हुई और इसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो इस नाटक को एक पिता नहीं बल्कि एक एक्टर के नज़रिए से देखने गए थे. उनके लिए अपनी बेटी के काम को एक कलाकार के रूप में जज करना महत्वपूर्ण था.

पंकज त्रिपाठी ने बेटी की तारीफ की

आशी के डेब्यू और उनके परफॉर्मेंस पर पंकज ने बातचीत में कहा, उसने हर फीडबैक को बहुत अच्छे से संभाला. तीसरे शो तक उसकी परफॉर्मेंस में इतना ग्रोथ दिखी कि मुझे खुद यकीन नहीं हुआ. वो मुझसे ज्यादा तेज है. जिन बातों को समझने में हमें सालों लग जाते थे, उसने सिर्फ तीन शो में पकड़ ली. पंकज ने आगे कहा कि नई पीढ़ी पहले से ज्यादा स्मार्ट, अवेयर और एडवांस्ड है, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी माना कि आज के समय में चुनौतियां उतनी ही कठिन और कॉम्प्लेक्स हो चुकी हैं.

क्या आशी एक्टिंग को करियर बनाएंगी?

हालांकि आशी ने थिएटर से एक्टिंग की शुरुआत कर दी है, लेकिन पंकज के मुताबिक, उन्होंने अभी ये तय नहीं किया है कि वो इसे पूरी तरह करियर के रूप में अपनाना चाहती हैं या नहीं. पंकज कहते हैं, अगर वो एक्टिंग को करियर बनाना चाहेगी, तो मैं उसे पूरा सपोर्ट दूंगा. लेकिन मैं उसे अपना रास्ता खुद चुनने दूंगा. बच्चे तभी आगे बढ़ते हैं, जब उन्हें अपने पैशन को एक्सप्लोर करने की आज़ादी मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि बच्चे कभी लड़खड़ा भी जाते हैं पर ये दुनिया का अंत नहीं है. हर बच्चे को अपनी गलती से सीखने और आगे बढ़ने की आजादी मिलनी चाहिए.

थिएटर क्यों है खास?

थिएटर को एक्टिंग की असली जड़ कहा जाता है. लाइव दर्शक, तुरंत रिएक्शन और कैमरा नहीं सिर्फ परफॉर्मेंस. इस माहौल से एक्टर अपनी कला को सबसे बेहतर तरीके से जान पाता है. ऐसे में आशी ने थिएटर से शुरुआत करके सही राह चुनी है, ऐसा इंडस्ट्री के कई लोगों का मानना है.

पंकज त्रिपाठी के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म "मेट्रो… इन दिनों" में कोंकणा सेन शर्मा के साथ नजर आए थे. अब वो दो बड़े प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. मिर्जापुर मूवी (Mirzapur Universe से जुड़ी फिल्म) परिवर्तक मनोरंजन, जिसमें वो अदिति राव हैदरी के साथ दिखाई देंगे. दोनों फिल्मों के 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने अपने करियर की शुरुआत एक मजबूत कदम के साथ कर दी है. थिएटर से शुरुआत करने से उनका बेस और भी मजबूत होगा. पंकज का सपोर्ट, उनकी सोच और आशी का टैलेंट. ये सब मिलकर भविष्य में एक बेहतरीन एक्ट्रेस तैयार कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News