दिवाली पर धमाका: आयुष्मान बने वैम्पायर, रश्मिका का खतरनाक अंदाज

मैडॉक फिल्म्स की ‘थामा’ का टीजर रिलीज, आयुष्मान बने वैम्पायर, रश्मिका का खतरनाक अंदाज और नवाजुद्दीन का डरावना लुक दिवाली पर धमाका करेगा.;

Update: 2025-08-19 10:59 GMT
Thama Teaser Release

मैडॉक फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थामा’ का टीजर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. कुछ ही मिनटों में इसने लाखों व्यूज बटोर लिए हैं और फैंस इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं. टीजर की शुरुआत आयुष्मान खुराना के किरदार आलोक की आवाज से होती है. वो रश्मिका मंदाना (ताड़का) से पूछते हैं, रह पाओगी मेरे बिना 100 साल तक? जिस पर ताड़का जवाब देती हैं. 100 साल क्या, एक पल के लिए भी नहीं.

इसके बाद रश्मिका बेखौफ अंदाज में नजर आती हैं, जबकि आयुष्मान खून से लथपथ, जख्मी और वैम्पायर के रूप में दिखाई देते हैं. एक सीन में वो किसी का खून पीते हुए भी दिखते हैं, जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए. टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खौफनाक और चमगादड़ जैसा वैम्पायर लुक सामने आया है. वो फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. उनके डरावने अवतार ने फैंस को पूरी तरह दंग कर दिया है.

रश्मिका मंदाना का खतरनाक अंदाज

फिल्म में रश्मिका मंदाना ‘ताड़का’ के किरदार में नजर आ रही हैं. उनका बेखौफ और रहस्यमयी अवतार इस खूनी प्रेम कहानी को और भी डरावना बना देता है. टीजर में सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला जब ‘पंचायत’ फेम फैजल मलिक उर्फ ‘प्रह्लाद चा’ नजर आए. उन्हें देखकर फैंस उत्साह से झूम उठे और सोशल मीडिया पर उनके किरदार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं.

हॉरर और खूनी प्रेम कहानी का संगम

मैडॉक फिल्म्स ने अब तक ‘स्त्री’, ‘मुंज्या’ और ‘भेड़िया’ जैसी हॉरर कॉमेडी बनाई थीं. लेकिन ‘थामा’ इस बैनर की पहली खूनी प्रेम कहानी है, जिसमें वैम्पायर, खून और हॉरर का अनोखा संगम है. मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म अब तक की सबसे डरावनी और खूनी कहानी होगी.

‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ से कनेक्शन

खास बात ये है कि ‘थामा’ की कहानी ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ से भी जुड़ी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में वरुण धवन (भेड़िया) और उनका दोस्त जना (अभिषेक बनर्जी) कैमियो करते नजर आएंगे. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित ‘थामा’ इस साल दिवाली 2025 पर रिलीज होगी. हॉरर, वैम्पायर और रोमांच से भरपूर इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags:    

Similar News