संगीत का महा- मुकाबला लेकर आ रहा है Bandish Bandits 2, इस बार छुपे है कई राज

सुर और ताल से सजी ये वेब सीरीज जल्द ही आप सभी का मनोरंजन करने आ रही है. 4 साल पहले बंदिश बैंडिट्स को दर्शकों से खूब प्‍यार मिला.;

Update: 2024-12-09 07:29 GMT

सुरों से सजी वेब सीरीज Bandish Bandits 2 जल्द ही आप सभी का एक बार फिर से एंटरटेन करने आ रही है. आपको बता दें, ये सीरीज 4 साल पहले यानी साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस पहले सीजन को दर्शकों से खूब प्यार मिला था, क्योंकि ये सीरीज सबसे अलग और लोगों को कुछ नया देखने को मिला था. इस पहले सीरीज के सभी गाने खूब पॉपुलर हुए थे. हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस ट्रेलर को देख लोगों से खूब पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.

हाल ही में रिलीज हुए इस ट्रेलर में ऋत्विक भौमिक की अवाज सुनने को मिलती है जो अपने दुख को व्यक्त करते सुनाई दे रहे हैं. ट्रेलर के शुरुआत में हम सभी को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है और फिर बदला, प्यार में मिला धोखा ये सब देखने को मिलता है. अगर हम बात करें ऑवरऑल ट्रेलर की तो इस सीजन में दर्शकों को काफी कुछ नया और बदला देखने को मिलेगा. बंदिश बैंडिट्स 2 में पंडित जी की मृत्यु के बाद जहां राधे और राठौड़ परिवार अपनी विरासत को बचाए रखने की जंग लड़ रहे हैं. वहीं पॉप सिंगर की पैरोकार तमन्‍ना एक फेमस म्‍यूजिक स्‍कूल से नए सफर को शुरू करते दिखाई दे रही है.

कब और कहां देखे ये सीरीज?

आपको बता दें इस सीरीज में दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैय्यर जैसे नए कलाकार दिखाई देंगे. इस सीरीज को आनंद तिवारी ने डायरेक्‍ट किया है. इसके अलावा ऋत्विक भौमिक एक बार फिर से राधे राठौड़ का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे और श्रेया चौधरी तमन्‍ना शर्मा का किरदार निभाते दिखाई देंगी. ये सीरीज इसी महीने 13 दिसंबर से OTT प्‍लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर स्‍ट्रीम होगी.

Tags:    

Similar News