Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan की लव स्टोरी का एक और खूबसूरत पड़ाव

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी. नवंबर 2011 में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया.;

Update: 2025-04-22 15:38 GMT
Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan Love story

बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह पर एक खास पारिवारिक तस्वीर शेयर की, जिसने लाखों दिलों को फिर से जीत लिया. इस तस्वीर में ऐश्वर्या, अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या सफेद रंग के कपड़ों में एकदम सिंपल लेकिन क्लासी लुक में नजर आए. ऐश्वर्या के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी, अभिषेक ने अपने परिवार को प्यार से थामा हुआ था और आराध्या अपनी मां से लिपटी हुई थी. इस तस्वीर में सिर्फ एक सफेद दिल का इमोजी था, लेकिन वो इमोजी ही पूरी भावना को बयां कर रहा था. प्यार, एकजुटता और सादगी.

फैंस की प्रतिक्रियाएं दिल छू लेने वाली

फोटो के आते ही फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कोई कह रहा था, रियल कपल गोल्स! तो कोई लिख रहा था, इतने सालों बाद भी साथ में इतनी प्यारी केमिस्ट्री लाजवाब. कई फैंस ने इसे डिवोर्स की अफवाहों का जवाब भी बताया. ये साफ है कि लोग सिर्फ स्टार्स को नहीं, उनके रिश्ते की मजबूती और गहराई को भी दिल से सराहते हैं.

करियर की बात करें तो अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म Be Happy में नजर आए थे. साथ ही दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म में उन्होंने एक सिंगल फादर की भूमिका निभाई, जो अपनी बेटी के साथ जिंदगी की जद्दोजहद में आगे बढ़ता है. इसके अलावा वो जल्द ही हाउसफुल 5 में नजर आएंगे, जो एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है. वही ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार मणिरत्नम की मेगा-हिट फिल्म पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2 में नजर आई थीं. भले ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया हो, लेकिन उनके फैंस को बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार है.

एक खूबसूरत रिश्ता, जो वक्त के साथ और भी गहराता जा रहा है

अभिषेक और ऐश्वर्या की लव स्टोरी किसी परियों की कहानी से कम नहीं रही. फिल्म सेट से शुरू हुआ ये रिश्ता शादी और फिर आराध्या के साथ एक खुशहाल परिवार तक पहुंचा. इस कपल ने समय-समय पर ये साबित किया है कि ग्लैमर की दुनिया में भी इज्जत, समझदारी और साथ सबसे अहम होता है.

Tags:    

Similar News