नेटफ्लिक्स पर दोस्ती और प्यार की टॉप वेब सीरीज

नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये वेब सीरीज दोस्ती, प्यार और रिश्तों की खूबसूरत कहानियां पेश करती हैं, जो मनोरंजन के साथ जीवन की सच्चाइयों को भी दर्शाती हैं.;

Update: 2025-08-12 09:17 GMT
Netflix Best Series

अगर आप ऐसी कहानियों के शौकीन हैं जो दोस्ती, प्यार, रिश्तों और जिंदगी की सच्चाइयों को बयां करती हैं, तो नेटफ्लिक्स आपके लिए खजाना साबित हो सकता है. यहां कई ऐसी वेब सीरीज मौजूद हैं जो न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि रिश्तों, करियर और आत्म-प्रेम जैसे मुद्दों पर सोचने के लिए भी प्रेरित करती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ मशहूर सीरीज के बारे में.

1. FRIENDS – दोस्ती की मिसाल

नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह मशहूर अमेरिकन सिटकॉम 6 दोस्तों रॉस, रेचेल, मोनिका, चैंडलर, जॉय और फोएबी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. न्यूयॉर्क में रहने वाले ये दोस्त करियर के संघर्ष, रिश्तों की उलझनें और जिंदगी के उतार-चढ़ाव का सामना साथ करते हैं. ‘सेंट्रल पर्क’ कॉफी शॉप इनका पसंदीदा अड्डा है, जहां हंसी-मजाक, दिल टूटने की कहानियां और गहरी बातें होती हैं. इस शो ने दुनिया भर में दोस्ती की परिभाषा को नया रंग दिया है.

2. Emily in Paris – रोमांस और फैशन का संगम

रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा ‘Emily in Paris’ में लिली कॉलिन्स एमिली के किरदार में नजर आती हैं, जो काम के सिलसिले में पेरिस आती है. भाषा, संस्कृति और रोमांटिक उलझनों से जूझते हुए एमिली का प्रोफेशनल और पर्सनल सफर बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है. लोकेशंस, फैशन और लव-ट्रायंगल ने इसे युवाओं, खासतौर पर लड़कियों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया है.

3. Little Things – रिश्तों की छोटी-छोटी खुशियां

ध्रुव सेहगल और मिथिला पॉलकर अभिनीत यह सीरीज मुंबई में रहने वाले कपल ध्रुव और काव्या की कहानी है. चार सीजन में फैली इस वेब सीरीज में प्रेम, करियर, दोस्ती और लिव-इन रिलेशनशिप के छोटे-छोटे लेकिन अहम पलों को बेहद रियलिस्टिक अंदाज में दिखाया गया है. यह शो जिंदगी की ‘छोटी-छोटी चीज़ों’ को जीने की खूबसूरती सिखाता है.

4. Class – दोस्ती और सच्चाई की तलाश

यह थ्रिलर-ड्रामा दिल्ली के एक हाई-सोसाइटी स्कूल में सामाजिक भेदभाव और युवाओं की उलझनों को दर्शाता है. तीन गरीब लेकिन होनहार स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप पर यहां दाखिला मिलता है, जहां उन्हें जलन, भेदभाव और टकराव का सामना करना पड़ता है. कहानी में मर्डर मिस्ट्री, क्लास डिवाइड, लव ट्रायंगल और करप्शन जैसे पहलुओं को थ्रिलिंग अंदाज में पेश किया गया है.

5. Mismatched – यंग लव की मीठी कहानी

प्राजक्ता कोहली और रोहित सराफ की मुख्य भूमिका वाली यह टीनएज रोमांटिक-ड्रामा सीरीज जयपुर के एक ऐप डेवलपमेंट कोर्स के दौरान मिलने वाले डिंपल और ऋषि की कहानी है. पहले से तय रिश्ते, आधुनिक सोच, सामाजिक अपेक्षाएं और दोस्ती के बीच यह सीरीज आधुनिक रिश्तों को हल्के-फुल्के लेकिन दिल छू लेने वाले अंदाज में दिखाती है. अगर आप रिलेशनशिप-आधारित, हल्के-फुल्के और इमोशनल टच वाली कहानियां पसंद करते हैं, तो नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज आपके वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

Tags:    

Similar News