Bigg Boss 18: शो में जल्द ही एक Co-Host Salman Khan के साथ दिखाई देगा, कौन है वो?
सलमान खान कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं. हम जल्द ही उन्हें एक co-host के साथ होस्ट करते हुए देखेंगे.;
बिग बॉस 18 आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. सलमान खान होस्ट किया जाने वाला ये रियलिटी शो 6 अक्टूबर को टेलीकास्ट हुआ था. रियलिटी शो का हिस्सा बनने वाले कुछ कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, शहजादा धामी शामिल हैं. अब सबकी निगाहें वीकेंड का वार एपिसोड पर हैं.
इस शो को काफी समय से सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. हर साल ऐसी झूठी अफवाहें उड़ेंगी कि वो होस्ट के रूप में वापस नहीं लौट रहे हैं, लेकिन हर साल वो उन्हें गलत साबित कर देते हैं. खैर, बिग बॉस 18 के सभी फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. जैसा कि हम जानते हैं, शो को को-होस्ट करना कुछ नया है जो निर्माताओं ने शुरू किया है. जल्द ही हम सुपरस्टार को एक गेस्ट को को-होस्ट के साथ नए सीजन में करते हुए देख सकते हैं.
बिग बॉस 18 में होस्ट के रूप में सलमान खान के साथ जुडने वाले एक्टर रवि किशन हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा है. रवि एक स्पेशल एपिसोड की होस्ट के लिए सलमान के साथ शामिल हो सकते हैं. लापता लेडीज के एक्टर बिग बॉस ओटीटी 3 में को-होस्ट के रूप में भी शामिल हुए, जिसे अनिल कपूर ने होस्ट किया था. अभी तक कलर्स टीवी या बिग बॉस 18 के निर्माताओं ने पुष्टि नहीं की है कि रवि को-होस्ट के रूप में सलमान के साथ जुड़ेंगे या नहीं.
सलमान खान की बात करें तो बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के चलते एक्टर की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. अक्टूबर में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, सुपरस्टार को बिग बॉस के सेट पर भी काफी कड़ी सुरक्षा कर दी है.