Bigg Boss 18: Ekta Kapoor ने इस कंटेस्टेंट को बताया नागिन, घरवालों की लगाई जमकर क्लास

एकता कपूर आखिरी एपिसोड में वीकेंड के वार में सलमान खान की जगह दिखाई दी. इस वीकेंड उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को उनकी असली चहरा दिखाने की कोशिश की और सभी को रियलिटी चेक दिया.;

Update: 2024-11-09 06:13 GMT

एकता कपूर ने शुक्रवार को वीकेंड के वार के लिए बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ली. उन्होंने इस हफ्ते सलमान खान की जगह ली थीं क्योंकि सलमान काम के सिलसिले में कहीं बाहर गए हुए थे. एकता कपूर ने कंटेस्टेंट को कड़ी रियलिटी चेक देकर घर के अंदर हलचल मचा दी. एंट्री करते ही उन्होंने मजाक में कहा कि वो नागिन 7 का चेहरा चुनने के लिए वहां आई थीं और बाद में उन्होंने कहा कि चेहरे के हिसाब से वो इस भूमिका के लिए सारा अरफीन खान को चुनेंगी.

एकता कपूर ने शो के दौरान कहा कि जब उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री की तो उन्होंने अपने टीवी शो के लिए कास्टिंग को चुना. उन्होंने विवियन डीसेना के साथ चाहत पांडे का भी ऑडिशन लिया. कंटेस्टेंट को ऑडिशन देने के बाद फिल्म निर्माता ने सारा अरफीन खान की ओर देखा और कहा, मुझे नागिन से बस एक का नाम याद आता है और वो है सारा अरफीन खान, फेसवाइज, मैं तुम्हें इस किरदार के लिए चुनूंगी.

एकता कपूर की बात सुनकर सारा ने कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ अपना सिर हिलाती हुई नजर आईं. एकता कपूर सारा से जुड़ी सभी घटनाओं पर बात करती दिखाई दी. उनका टूटना, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का नाम लेना और विवियन डीसेना को मारना. फिर वो घरवालों से पूछती है कि क्या उन्हें लगता है कि सारा ने ये सब ड्रामा इसलिए किया क्योंकि वो नॉमिनेट हुई थी. इस सवाल के बाद सारा ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि ये मुद्दे तो बहुत पहले ही शुरू हो गए थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अविनाश उनको बहुत उकसाने की कोशिश करते हैं. एकता कपूर ने सारा का जवाब सुनने के बाद कहा, मैं ये ही सुनना चाहती थी कि सारा एक गेम खेल रही है.

आपको बता दें, टीवी शो नागिन एकता कपूर की सबसे अलग टीवी सीरीज है. उनका पहला सीजन साल 2015 में आया था, जिसमें मौनी रॉय लीड रोल में थी. पिछले सीजन नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में नजर आई थीं. आज रात के वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी होस्ट सलमान खान की जगह लेते हुए दिखाई देंगे.

Tags:    

Similar News