Bigg Boss 19: दीपक चाहर की बहन मालती का घर में धमाका! तान्या संग एक्सपोज टास्क ने मचाई खलबली

अब बिग बॉस ने उन्हें एक खास टास्क दिया है और वो टास्क है घरवालों को एक्सपोज करना.

Update: 2025-10-08 11:01 GMT

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 इन दिनों जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ है. इस हफ्ते शो में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने माहौल पूरी तरह बदल दिया है. मालती ने आते ही कई घरवालों के राज खोलने शुरू कर दिए हैं. अब बिग बॉस ने उन्हें एक खास टास्क दिया है और वो टास्क है घरवालों को एक्सपोज करना. इस मिशन में उनके साथ हैं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल. इन दोनों ने आते ही गेम की दिशा पलट दी है.

तान्या और मालती का एक्सपोज टास्क

बिग बॉस ने दोनों को टास्क दिया कि वो घरवालों से एक-एक करके बात करें और उन्हें रियलिटी चेक दें. इस टास्क के दौरान कई ऐसी बातें सामने आईं, जिन्होंने घर का माहौल गरमा दिया है. तान्या ने मृदुल तिवारी से कहा, आपने बाकी घरवालों जैसा बनने की कोशिश में खुद को खो दिया है. वहीं उन्होंने गौरव खन्ना पर निशाना साधते हुए कहा, आप खुद को इतना परफेक्ट दिखाना चाहते हैं कि अब कोई भी आपसे रिलेट नहीं कर पा रहा. गौरव ने इसका जवाब भी फिल्मी अंदाज में दिया, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है.

मालती का वार हर किसी को दिया रियलिटी चेक

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चहर ने शो में आते ही कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि अब वो किसी को नहीं बख्शेंगी. मालती ने अभिषेक बजाज से कहा, अगर कोई तुमसे नहीं भिड़ता तो तुम खुद जाकर झगड़ा शुरू कर देते हो. इसके अलावा अशनूर कौर को उन्होंने जिद्दी और सेल्फिश कहा. इतना ही नहीं, मालती ने साफ कहा कि वो घर में बैठे-बैठे दो ग्रुप्स को देखकर बोर हो चुकी हैं और अब एक नया ग्रुप बनाएंगी.

घर में बढ़ीं दूरियां और नई दोस्तियां

मालती की एंट्री के बाद घर की दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही बदल गई हैं. तान्या और नीलम अपने पुराने ग्रुप से दूर होती दिख रही हैं. वहीं, अमाल मलिक और तान्या की दोस्ती में भी अब दरार पड़ती नजर आ रही है. मालती और अमाल की बढ़ती नजदीकियों से तान्या परेशान हैं. उन्होंने ये बात कई बार कैमरे पर कही भी है कि उन्हें अमाल और मालती का रिश्ता अच्छा नहीं लग रहा. अब मालती ने फरहाना और नेहल के साथ मिलकर नया ग्रुप बना लिया है. तीनों लड़कियां अब बाकी घरवालों के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं.

शो के नए प्रोमो ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुए ताजा प्रोमो में दिखाया गया है कि मालती कहती हैं, मैं घर में दो ग्रुप्स देखकर दो महीने में बोर हो जाऊंगी. इस पर फरहाना जवाब देती हैं, तो चलो हम तीनों मिलकर नया ग्रुप बनाते हैं. मालती इस बात पर हामी भरती हैं और फिर कैमरे की तरफ देखकर कहती हैं, अब बिग बॉस हाउस की हवा बदलने वाली है. बस इसी डायलॉग ने फैंस को एक्साइट कर दिया है. सोशल मीडिया पर मालती की एंट्री को लेकर #MaltiChaharInBB19 ट्रेंड कर रहा है.

सलमान खान का रिएक्शन देखने लायक होगा

हर हफ्ते की तरह इस बार भी वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं. कहा जा रहा है कि सलमान मालती के टास्क पर रिएक्ट करते हुए कहेंगे कि सच बोलना आसान नहीं होता, लेकिन घर में वही टिकेगा जो खुद के सच का सामना कर सके. इसके अलावा सलमान की नजर तान्या और अमाल की बढ़ती टेंशन पर भी जाएगी. बिग बॉस 19 का ये हफ्ता अब तक का सबसे धमाकेदार एपिसोड साबित हो सकता है. जहां मालती और तान्या मिलकर सबकी पोल खोल रही हैं, वहीं नए ग्रुप्स की राजनीति ने शो को और मज़ेदार बना दिया है. अब देखना होगा कि आने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान किसकी क्लास लगाते हैं. मालती की या उन घरवालों की जो एक्सपोज हुए हैं.

Tags:    

Similar News