बिग बॉस 19 की शाही ट्रॉफी पर सलमान का पोज, मालती बाहर ये रहे टॉप 5 फाइनलिस्ट!

बिग बॉस 19 का फिनाले करीब है और शो की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ गई है. मालती चाहर हुईं एविक्ट और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स फाइनल में पहुंच गए.

Update: 2025-12-05 08:23 GMT

टीवी का सबसे चर्चित और विवादों से भरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. फिनाले में केवल दो दिन बचे हैं और उत्साह अपनी चरम सीमा पर है. दर्शक ये जानने को बेकरार हैं कि इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. इस बीच शो से जुड़ी दो बड़ी अपडेट सामने आई हैं. पहली, ट्रॉफी की पहली झलक और दूसरी मालती चाहर का एविक्शन, जिसके बाद शो का टॉप 5 फाइनलिस्ट ग्रुप तैयार हो गया है.

पहली बार दिखी बिग बॉस 19 की चमचमाती ट्रॉफी

बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को वो सरप्राइज दिया जिसका उन्हें कई हफ्तों से इंतजार था. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को असेम्बली रूम में बुलाया गया और वहीं शो की ट्रॉफी की पहली झलक दिखाई गई. इस बार की ट्रॉफी अपने डिजाइन और कॉन्सेप्ट दोनों में काफी अलग है. सबसे खास बात है कि ट्रॉफी पर सलमान खान के मशहूर ‘हाथ जोड़ने’ वाले पोज की हूबहू झलक है.

दोनों हाथ जुड़े हुए
ग्लिटर और डायमंड जैसा चमकदार फिनिश
शो की थीम से बिल्कुल मैच करता डिजाइन

ट्रॉफी देखते ही घरवाले खुशी से उछल पड़े. कई कंटेस्टेंट्स ने इसे देखकर कहा कि यह अब तक की सबसे खूबसूरत और यूनिक ट्रॉफी है. सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

कौन-कौन बने टॉप 5 फाइनलिस्ट?

मालती चाहर के एविक्शन के बाद बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट इस प्रकार हैं. गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल. इन पांचों में से ही कोई एक घर बिग बॉस 19 की ट्रॉफी लेकर जाएगा. हर कंटेस्टेंट की अपनी अलग जर्नी, फैनबेस और गेम स्ट्रेटजी है, इसलिए फिनाले बेहद रोमांचक होने वाला है.

असेम्बली रूम में कौन किसको विनर मानता है?

बिग बॉस ने इस खास मौके पर टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से एक दिलचस्प सवाल पूछा, आपको छोड़कर, आपको कौन लगता है कि इस सीजन का विनर होना चाहिए? जवाब चौंकाने वाले थे. अमाल ने प्रणित का नाम लिया. प्रणित ने गौरव खन्ना को सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बताया. फरहाना ने तान्या मित्तल का सपोर्ट किया. गौरव खन्ना ने फिर प्रणित का नाम लिया. तान्या, अमाल को विनर मानती हैं. इस बातचीत से साफ दिखा कि घर में प्रतिस्पर्धा भले ही हो, लेकिन कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की खूबियों को भी मानते हैं. फैंस इन जवाबों को देखकर सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं कि आखिर कौन वाकई ट्रॉफी का असली हकदार है.

मालती चाहर का झटका—एविक्ट होकर भी नाराजगी छोड़ गईं. इस एपिसोड का सबसे इमोशनल और ड्रामेटिक मोमेंट था मालती चाहर का घर से बाहर होना. कम वोट मिलने की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा. लेकिन जाते-जाते उन्होंने दो बातें साफ कर दीं. वो प्रणित से नाराज थीं, वो अमाल से भी खिन्न दिखीं. मालती ने दोनों को इग्नोर किया और बिना बात किए घर से बाहर निकल गईं. उनके इस व्यवहार पर फैंस के मिश्रित रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग इसे इमोशन का नतीजा बता रहे हैं, तो कुछ इसे ओवररिएक्शन मान रहे हैं.

अब सवाल—कौन जीतेगा बिग बॉस 19? टॉप 5 में सभी दावेदार मजबूत हैं. गौरव खन्ना: अपनी परफॉर्मेंस और व्यक्तित्व से पॉपुलर, अमाल मलिक: उनकी सादगी और समझदारी ने फैंस जीते, फरहाना भट्ट: शो की सबसे पॉपुलर फीमेल कंटेस्टेंट, प्रणित मोरे: गेमप्लान और शार्प माइंड के लिए चर्चा में, तान्या मित्तल: इमोशनल लेकिन स्ट्रॉन्ग प्लेयर. फिनाले तक दो दिन बाकी हैं, और माहौल पूरी तरह बिग बॉस फीवर में डूब चुका है. अब देखना ये है कि सलमान खान के पोज वाली ये ट्रॉफी आखिर किसके हाथों में जाती है.

Tags:    

Similar News