Bigg Boss 19: Kunika ने छोड़ी कैप्टेंसी, अशनूर को मिली इम्यूनिटी 5 सदस्य हुए नॉमिनेट

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का पहला हफ्ता बिना किसी एविक्शन के खत्म हो गया. अब शुरू हुआ दूसरा हफ्ता और इसके साथ ही घर में बड़े सरप्राइज, कैप्टेंसी में बदलाव और नॉमिनेशन टास्क ने माहौल गरमा दिया है.;

Update: 2025-09-01 08:14 GMT

31 अगस्त के एपिसोड में दिखाया गया कि कुनिका सदानंद घरवालों के आरोपों और प्रेशर से परेशान होकर अपनी कैप्टेंसी छोड़ देती हैं. उन्होंने साफ कहा कि अब वह न तो कैप्टन हैं और न ही इम्यूनिटी चाहती हैं. कुनिका के हटने के बाद घरवालों के बीच चर्चा शुरू हो गई कि नया कैप्टन कौन बनेगा. नाम सामने आए अभिषेक बजाज और अशनूर कौर. सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने दावा किया कि अशनूर कौर को कैप्टन बनाया गया है. लेकिन अशनूर को कैप्टन नहीं बल्कि इम्यूनिटी दी गई है. वजह ये थी कि वो पिछले हफ्ते कैप्टेंसी की दावेदार थीं और इस बार घरवालों ने उनका नाम लिया. इस तरह अशनूर अगले हफ्ते तक नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गई हैं.

खुला नया कमरा – ‘रूम ऑफ फेथ’

बिग बॉस ने घरवालों को नया टास्क दिया, जिसके लिए एक नया रूम खोला गया. इस कमरे का नाम रखा गया ‘रूम ऑफ फेथ’. नॉमिनेशन टास्क पांच राउंड में हुआ, जहां हर बार तीन-तीन कंटेस्टेंट्स को रूम में भेजा गया. आइए जानते हैं किस राउंड में कौन नॉमिनेट हुआ. पहला राउंड अवेज, नगमा और बसीर गए अवेज दरबार नॉमिनेट हुए. दूसरा राउंड नतालिया, मृदुल और नीलम गए मृदुल नॉमिनेट हुए. तीसरा राउंड फरहाना, गौरव और कुनिका गए कुनिका सदानंद नॉमिनेट हुईं. चौथा राउंड: तान्या, जीशान और नेहल गए तान्या मित्तल नॉमिनेट हुईं. पांचवां राउंड: अमल, प्रणित और अभिषेक गए अमल मलिक नॉमिनेट हुए. इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 5 सदस्य कुल मिलाकर इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिनका नाम सामने आया है, वे हैं अवेज दरबार, मृदुल, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमल मलिक.

कौन हो सकता है बेघर?

अब सवाल है कि इस हफ्ते घर से बाहर कौन जाएगा. अवेज दरबार पिछले हफ्ते ज्यादा एक्टिव नहीं दिखे और सलमान खान ने भी उन्हें “वेक-अप कॉल” दिया. ऐसे में उनका नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. कुनिका सदानंद का गेम भी लोगों को खास पसंद नहीं आया है. उनकी कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला भी उनके खिलाफ जा सकता है. बाकी कंटेस्टेंट्स अमल मलिक, तान्या और मृदुल का भी खतरा टला नहीं है. सभी का अपना फैन बेस है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स के हिसाब से अवेज या कुनिका में से किसी एक के एविक्ट होने के चांस ज्यादा हैं. कुल मिलाकर बिग बॉस का दूसरा हफ्ता शुरू से ही ड्रामा, टकराव और नए ट्विस्ट से भरा हुआ है. एक तरफ अशनूर कौर को इम्यूनिटी मिली, वहीं दूसरी तरफ 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन की लिस्ट में आ गए हैं. अब देखना होगा कि इस हफ्ते घर से आखिर कौन बेघर होता है और गेम में कौन-कौन आगे निकलता है.

Tags:    

Similar News