Bigg Boss 19 में होगी Secret Room की वापसी, देखने को मिलेंगे नए दिलचस्प ट्विस्ट्स
बिग बॉस अब अपने 19वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है.;
भारत का सबसे चर्चित, विवादित और एंटरटेनिंग रियलिटी शो बिग बॉस अब एक बार फिर लौट रहा है अपने 19वें सीजन के साथ. हर साल की तरह इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करेंगे, लेकिन इस बार शो में कई नए और दिलचस्प ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे. बिग बॉस 19 का ऑफिशियल थीम है. Rewind, यानी पुरानी यादों की वापसी. शो के मेकर्स इस बार पुराने सीजन्स के पॉपुलर एलिमेंट्स को फिर से पेश करने की तैयारी में हैं. इसमें सीक्रेट रूम, पुराने टास्क्स, पुराने कंटेस्टेंट्स की झलकियां और क्लासिक फॉर्मेट वापसी कर सकते हैं. ये थीम पुराने दर्शकों को जोड़ने के लिए एक शानदार मूव साबित हो सकती है.
Secret Room की वापसी
सीक्रेट रूम एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसने बिग बॉस में कई बार गेम को पूरी तरह पलट कर रख दिया है. दर्शक इस कमरे में भेजे गए कंटेस्टेंट्स को देखना पसंद करते हैं क्योंकि वो छिपकर घर के हर सदस्य की प्लानिंग और बातों को सुनते हैं. इस बार फिर सीक्रेट रूम वापसी कर रहा है, जिससे शो में नया मोड़ आएगा और कंटेस्टेंट्स के बीच स्ट्रैटेजी का स्तर और ऊपर जाएगा.
ऑडियंस को मिलेगा नॉमिनेशन का पावर
अब तक घर के सदस्य एक-दूसरे को नॉमिनेट करते थे, लेकिन इस बार दर्शकों को यह पावर मिलने वाला है. दर्शक खुद तय करेंगे कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट होंगे. इसके बाद घरवाले टास्क के जरिए खुद को एविक्शन से बचाने की कोशिश करेंगे. इस नए सीजन में दर्शक की भागीदारी और एक्साइटमेंट तीनों बढ़ेगी. हालांकि अभी तक ऑफिशियल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पेजेज़ के मुताबिक कुछ चर्चित नामों की चर्चा हो रही है:
शो की प्रीमियर डेट
पहले खबरें थीं कि बिग बॉस 19 को रद्द किया जा सकता है, लेकिन अब सब साफ हो गया है कि शो फुल प्लानिंग के साथ लौट रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो की प्रीमियर डेट 3 अगस्त 2025 तय की गई है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि शो का ये सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन हो सकता है, जो जनवरी 2026 तक चल सकता है. यानी लगभग 6 महीने का मैराथन ड्रामा.
सलमान खान फिर बनेंगे Weekend के सुपरस्टार
सलमान खान का शो से जुड़ाव बिग बॉस का अहम हिस्सा है. उनकी शानदार होस्टिंग, कंटेस्टेंट्स को डांटना, गाइड करना और दर्शकों से जुड़ाव बनाना ये सब इस शो की जान हैं. इस बार भी वीकेंड का वार को सलमान ही और भी खास बनाएंगे. बिग बॉस 19 सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि भावनाओं, स्ट्रैटेजी, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का पावरहाउस होने वाला है. Rewind थीम, सीक्रेट रूम, ऑडियंस के हाथ में कंट्रोल, और नई स्टारकास्ट. ये सब मिलकर इसे बना देंगे साल का सबसे चर्चित शो. अब बस इंतजार है 3 अगस्त का, जब बिग बॉस का दरवाजा फिर खुलेगा और बिग बॉस चाहते हैं... की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी.