बिग बॉस 19: तान्या मित्तल की अमीरी पर उठा सवाल माधव शर्मा ने लगाए आरोप
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल की अमीरी के दावे विवादों में हैं. माधव शर्मा ने उन्हें झूठा कहा, वहीं शो में चालाकी दिखाने पर फैन्स ने ‘विलेन’ करार दिया.;
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस बार भी ड्रामा और कंट्रोवर्सी से भरपूर है. शो की शुरुआत से ही इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल चर्चा में बनी हुई हैं. वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी और अमीरी के किस्से घरवालों से साझा करती रही हैं. लेकिन अब उनके इन दावों पर बाहर से बड़ा सवाल उठाया गया है.
माधव शर्मा ने लगाया आरोप
‘लव स्कूल’ के एक्स कंटेस्टेंट और क्रिएटर माधव शर्मा ने तान्या के बयानों को झूठा बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कहा गया कि तान्या का ग्वालियर में वैसा रसूख नहीं है जैसा वह बिग बॉस के घर में जताती हैं. माधव ने ताना कसते हुए कहा कि “कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स ग्वालियर से हैं और उन्हें भी कभी बॉडीगार्ड की जरूरत नहीं पड़ी, जबकि तान्या अपने सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड की बातें करके लोगों को गुमराह कर रही हैं.” माधव ने आगे दावा किया कि ग्वालियर में लोग तान्या को पहचानते तक नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी फैक्ट्री और कारोबार उतना बड़ा नहीं है जितना वह शो में बताती हैं.
घर में फैलाई दरार
इस विवाद के बीच, शो के नए एपिसोड में तान्या की चालाकी भी देखने को मिली. उन्होंने कुनिका और गौरव के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश की. तान्या ने कुनिका के कान भरते हुए कहा कि गौरव उनका सबसे करीबी दोस्त है, लेकिन फिर भी उन्होंने उन्हें कैप्टन नहीं बनने दिया. शुरुआत में कुनिका ने इसे मजाक में लिया, लेकिन तान्या के बार-बार कहने पर उन्होंने गौरव से सवाल पूछ डाला. इस पर गौरव फंस गए और दोनों के बीच मनमुटाव हो गया.
तान्या का मजाक उड़ाना
इसके बाद तान्या ने जीशान कादरी से बातचीत में खुद स्वीकार किया कि उन्होंने ही कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़काया था. इतना ही नहीं, उन्होंने इस पर हंसते हुए मजाक भी उड़ाया. उनकी इस हरकत ने दर्शकों का गुस्सा भड़का दिया. सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने तान्या को ‘विलेन’ करार दिया और कहा कि उनकी चालबाजी शो के माहौल को और खराब कर रही है.