Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर में मचने वाला है धमाल

इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री और ये कोई और नहीं बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा हैं.;

Update: 2025-09-08 08:06 GMT
Bigg Boss 19 wild card entry Shehbaz Badesha

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस सीजन से ही दर्शकों के लिए काफी चर्चा में है. हर दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट आ रहा है और यही वजह है कि शो लगातार ट्रेंड कर रहा है. अब मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक और बड़ा सरप्राइज प्लान किया है. शो में होने जा रही है इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री और ये कोई और नहीं बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा हैं. शहबाज का नाम सीजन 19 के प्रीमियर एपिसोड से ही चर्चा में था. माना जा रहा था कि वो कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का हिस्सा होंगे, लेकिन वोटिंग प्रोसेस में पिछड़ जाने की वजह से उन्हें शो में एंट्री नहीं मिल पाई. उनके फैंस इस फैसले से बेहद निराश हुए थे क्योंकि वह शुरू से ही उन्हें बिग बॉस हाउस में देखने के लिए उत्साहित थे.

सीक्रेट रूम की अफवाहें

शो शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें फैलीं. कहा जाने लगा कि शहबाज सीक्रेट रूम में हैं और सही मौके का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि खुद शहबाज ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था, लेकिन अब आखिरकार उनकी वापसी की खबर कन्फर्म हो गई है. बिग बॉस अपडेट्स देने वाले पेज ने साफ कर दिया है कि शहबाज इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में कदम रखने वाले हैं.

‘वीकेंड का वार’ में एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहबाज की एंट्री सलमान खान के साथ ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में होगी. इस मौके पर उनकी एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा. बिग बॉस के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने गेम की दिशा ही बदल दी हो. ऐसे में शहबाज से भी यही उम्मीद की जा रही है कि उनकी मौजूदगी शो में तड़का लगाएगी.

पहले भी दिख चुके हैं बिग बॉस में

ये पहली बार नहीं है जब शहबाज बिग बॉस हाउस का हिस्सा बन रहे हैं. वो पहले ‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुके हैं. उस समय वो अपनी बहन शहनाज गिल का सपोर्ट करने फैमिली वीक में घर के अंदर आए थे. उनके मस्तीभरे अंदाज और बिंदास पर्सनालिटी ने उस समय दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब फैंस एक बार फिर उन्हें फुल-टाइम कंटेस्टेंट के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

शहबाज हो सकते हैं हुकुम का इक्का

शहबाज बादेशा इस बार पूरे सीजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं. यानी उनके पास खुद को साबित करने और अपनी पर्सनालिटी को पूरी तरह से दिखाने का मौका होगा. फैंस को उम्मीद है कि वो घर में एंटरटेनमेंट, मस्ती और ड्रामा लेकर आएंगे. वहीं, शो के एक्सपर्ट्स का मानना है कि शहबाज इस सीजन के लिए “हुकुम का इक्का” साबित हो सकते हैं, जो गेम की दिशा बदल देंगे.

फैंस की उम्मीदें और उत्साह

सोशल मीडिया पर शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि अब शो का मज़ा दोगुना हो जाएगा. वहीं कुछ का कहना है कि शहबाज की एंट्री से घर में नई rivalries और दोस्तियां देखने को मिलेंगी. ‘बिग बॉस 19’ की ये पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज है. शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा पहले से ही अपनी मजेदार और बिंदास पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इस शो में किस तरह का गेम खेलते हैं और क्या वाकई उनकी एंट्री घर के माहौल को पूरी तरह बदल देती है.

Tags:    

Similar News