पंजाब बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए बॉलीवुड और पंजाबी सितारे
पंजाब बाढ़ की तबाही के बीच रणदीप हुड्डा, शाहरुख खान, एमी विर्क, गुरु रंधावा, संजय दत्त और आलिया भट्ट जैसे सितारे पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए.;
भारी बारिश और नदियों के उफान ने पंजाब में भयानक तबाही मचाई है. हजारों लोग बेघर हो चुके हैं, फसलें बर्बाद हो गईं और कई जिलों में लोग अब भी मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं. इस प्राकृतिक आपदा में गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में से एक है. ऐसे समय में न केवल सरकार और राहत संगठन बल्कि फिल्मी दुनिया के कई सितारे भी मदद के लिए आगे आए हैं.
रणदीप हुड्डा – गुरदासपुर में राहत कार्य
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सीधे प्रभावित इलाके गुरदासपुर का रुख किया. वह यहां पीड़ित परिवारों से मिले और उनकी ज़रूरतों को समझकर मदद पहुंचाने की पहल की. रणदीप ने साफ कहा कि मुश्किल घड़ी में इंसानियत सबसे बड़ी ताकत है.
शाहरुख खान – दुआ और संवेदना
किंग खान शाहरुख खान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी दुआएं भेजीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पंजाब के लोगों की हिम्मत और जज्बा हमेशा सराहनीय रहा है और इस बार भी वो इस मुश्किल को पार कर लेंगे. शाहरुख ने प्रभावित परिवारों के लिए शक्ति और हौसले की प्रार्थना की.
एमी विर्क – 200 परिवारों की जिम्मेदारी
पंजाबी स्टार एमी विर्क ने सबसे बड़ा कदम उठाते हुए 200 बाढ़ पीड़ित परिवारों की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने उनके खाने-पीने से लेकर रहने तक की सुविधा अपने खर्च पर उपलब्ध कराई. एमी की यह पहल सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है.
गुरु रंधावा और संजय दत्त – आर्थिक मदद
सिंगर गुरु रंधावा और अभिनेता संजय दत्त ने भी आगे बढ़कर पंजाब राहत कोष में योगदान दिया है. दोनों ने आर्थिक सहायता के साथ-साथ अपने फैंस और समर्थकों से भी अपील की है कि वो आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें.
आलिया भट्ट – संवेदनाओं से भरा पोस्ट
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा – पंजाब में बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रभावित सभी लोगों के लिए प्यार, शक्ति और प्रार्थनाएं भेज रही हूं और जमीनी स्तर पर अथक प्रयास कर रहे लोगों का आभार व्यक्त करती हूं. मेरा दिल चाहता है कि हर परिवार को उनके पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक सहयोग मिले. उनकी इस अपील को फैंस ने खूब शेयर किया और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
पंजाब बाढ़ ने जहां लाखों लोगों को संकट में डाला है, वहीं बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकार इंसानियत की मिसाल बनकर सामने आए हैं. रणदीप हुड्डा का जमीनी स्तर पर पहुंचना, एमी विर्क की जिम्मेदारी उठाना और बाकी सितारों का सहयोग यह दिखाता है कि फिल्मी सितारे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल ज़िंदगी में भी लोगों के हीरो हैं.