दीपिका पादुकोण से लेकर सलमान खान तक, बिजली का बिल जान रह जाएंगे हैरान

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सलमान खान (Salman Khan) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक अपने घरों को सजाने के लिए लाखों रुपए खर्च करते हैं.;

Update: 2024-10-28 05:13 GMT

बॉलीवुड के सेलेब्स लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए करोड़ों खर्च करते हैं. वहीं ये कहना गलत नहीं होगा कि स्टार जिस हिसाब से कमाते हैं, उसी हिसाब से खर्च भी करते हैं. ये सेलेब्स ना सिर्फ गाड़ी, घड़ी और बंगले पर करोड़ों पैसे खर्च करते हैं बल्कि महल जैसे घर के लिए लाखों में बिजली का बिल भरते हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, सलमान खान, शाहरुख खान और कई सेलेब्स जो आज भी लाखों में बिजली बिल का बिल चुकाते हैं.

आपको बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोन, कैटरीना कैफ, सलमान खान जैसे समेत कई बॉलीवुड हस्तियां आलीशान जिंदगी जीना पसंद करते हैं. खैर यहां हम अपनी इस स्टोरी में बॉलीवुड सेलेब्स के सबसे महंगे बिजली बिलों की लिस्ट लेकर आए हैं.

कैटरीना कैफ- विक्की कौशल

बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई में 4bhk अपार्टमेंट में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों लगभग 8 से 10 लाख रुपए बिजली का बिल भरते हैं. इन दिनों ये दोनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की बात करें तो वे अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में फैमिली के साथ रहते हैं. इन दिनों वो काफी खबरों में छाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान हर महीने 23 से 25 लाख रुपए के बीच बिजली का बिल भरते हैं.

सैफ अली खान- करीना कपूर खान

बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लगभग 30 से 32 लाख के बीच बिजली का बिल भरते हैं.

आमिर खान

परफेक्शनिस्ट आमिर खान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजली का बिल 9 से 11 लाख रुपए के बीच में भरते हैं. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग में बिजी हैं.

दीपिका पादुकोण- पति रणवीर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण और पति रणवीर सिंह अपने घर के बिजली बिल 13 से 15 लाख रुपए के बीच में भरते हैं.

शाहरुख खान- गौरी खान

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ मन्नत में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किंग खान बिजली का बिल 43 से 45 लाख रुपए भरते हैं.

अमिताभ बच्चन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ जुहू के एक आलिशान बंगले में रहते हैं. अमिताभ बिजली का बिल 22 से 25 लाख रुपए के बीच में भरते हैं.

Tags:    

Similar News