धर्मेंद्र के बाद प्रेम चोपड़ा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुए वेटरन एक्टर

धर्मेंद्र के बाद अब दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है. 90 साल प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Update: 2025-11-11 08:17 GMT

बॉलीवुड से एक और चिंता भरी खबर सामने आई है. सुपरस्टार धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही दिनों बाद अब दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 90 साल प्रेम चोपड़ा की तबीयत उम्र संबंधी कारणों से बिगड़ी बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा को एहतियातन लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार के अनुसार, ये एक रूटीन चेकअप का हिस्सा है और चिंता की कोई बात नहीं है.

उनके दामाद विकास भल्ला ने बात करते हुए कहा, उम्र से जुड़ा मसला है और यह एक नॉर्मल रूटीन है. चिंता की कोई बात नहीं है. वो ठीक हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे. इस बयान के बाद फैंस को राहत जरूर मिली है, लेकिन इंडस्ट्री में लगातार वरिष्ठ सितारों की तबीयत को लेकर चिंता बनी हुई है. 23 सितंबर 2025 को प्रेम चोपड़ा ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. करीब छह दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनकी विलेन वाली छवि ने उन्हें 70s और 80s के दौर में एक खास पहचान दिलाई.

फिल्म बॉबी का उनका मशहूर डायलॉग “प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा”, आज भी दर्शकों की जुबान पर है. 2023 में प्रेम चोपड़ा को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था. ये सम्मान उन्हें हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक योगदान देने के लिए दिया गया. वो उस दौर के उन कुछ कलाकारों में से हैं जिन्होंने हर बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र और शशि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की. प्रेम चोपड़ा और राजेश खन्ना की जोड़ी ने साथ में 20 से अधिक फिल्मों में काम किया. दोनों की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री, खासकर विलेनी और ड्रामेटिक सीन में, दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही. उन्होंने आगे चलकर कॉमेडी और पॉजिटिव रोल्स में भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई.

नए दौर में भी एक्टिव

प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया. वो अक्सर इंटरव्यूज़ में कहा करते थे कि “मैं अब भी एक्टिंग को एंजॉय करता हूं। काम मुझे जिंदा रखता है” उनकी सादगी और विनम्र स्वभाव ने उन्हें न सिर्फ इंडस्ट्री में, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह दी है. जैसे ही प्रेम चोपड़ा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई, सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी. कई सेलेब्स ने भी ट्वीट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ की. धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब प्रेम चोपड़ा की तबीयत को लेकर भी फैंस चिंतित हैं, लेकिन परिवार की ओर से मिली सकारात्मक खबर ने सबको राहत दी है. उम्मीद है कि बॉलीवुड के इस 90 साल लेजेंड जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर लौट आएंगे. “प्रेम नाम है उनका, और दुआओं में अब हर किसी का नाम वही ले रहा है प्रेम चोपड़ा”

Tags:    

Similar News