बॉलीवुड के वो सितारे जिनका राजघरानों से है रिश्ता, जानकर रह जाओगे हैरान!
कुछ बॉलीवुड सितारे हैं जिनका संबंध राजघरानों से रहा है. इनका जीवन सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी शाही ठाठ से जुड़ा रहा है.;
बॉलीवुड में कुछ ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, असल जिंदगी में भी राजसी खून वाले हैं. यानी उनके परिवार कभी राजा, नवाब या जमींदार रह चुके हैं. चलिए जानते हैं ऐसे कुछ खास सितारों के बारे में.
सैफ अली खान और सोहा अली खान
सैफ और सोहा भाई-बहन हैं. ये दोनों पटौदी खानदान से हैं. उनके पापा मंसूर अली खान पटौदी एक मशहूर क्रिकेटर और नवाब थे. उनकी दादी भोपाल की बेगम थीं. सैफ अब पटौदी के 10वें नवाब हैं.
किरण राव
मशहूर फिल्ममेकर किरण राव भी राजघराने से आती हैं. उनके दादा वानपार्थी तेलंगाना के राजा थे. उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं.
इरफान खान
बेहतरीन एक्टर इरफान खान का असली नाम था साहबजादे इरफान अली खान. उनकी मां टोंक राजस्थान की रॉयल फैमिली से थीं. उनके पिता गांव के जमींदार थे और वो बहुत सादे इंसान थे, लेकिन शाही अंदाज में जीते थे.
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह का रिश्ता सर्धाना उत्तर प्रदेश के नवाबों से है. उनके पूर्वज जन-फिशान खान अफगान योद्धा थे जो बाद में नवाब बन गए. वो बहुत ही समझदार और शानदार कलाकार हैं.
भाग्यश्री
फिल्म मैंने प्यार किया फिल्म से मशहूर हुईं भाग्यश्री भी राजकुमारी हैं. उनके पिता सांगली महाराष्ट्र के राजा हैं. वो असली राजघराने से हैं.
सागरिका घाटगे
फिल्म चक दे इंडिया की हॉकी प्लेयर वाली एक्ट्रेस सागरिका भी शाही परिवार से हैं. उनका परिवार कोल्हापुर के राजा शाहू महाराज से जुड़ा है. वो क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी हैं.
अदिति राव हैदरी
अदिति एकदम रॉयल लगती हैं और वो असल में भी रॉयल हैं. उनके मम्मी-पापा दोनों राजघराने से हैं. मम्मी का रिश्ता वानपार्थी से पापा का रिश्ता हैदराबाद के पुराने मुख्यमंत्री अकबर हैदरी से है.
परवीन बाबी
70-80 के दशक की सुपरस्टार परवीन बाबी भी जूनागढ़ गुजरात की रॉयल फैमिली से थीं. उनके पापा नवाब के खास अफसर थे. इन सितारों ने ना सिर्फ फिल्मों में नाम कमाया है, बल्कि शाही खून और राजसी अंदाज को भी खूब जिया है. फिल्मों की दुनिया में इनका रॉयल स्टाइल हमेशा लोगों का दिल जीतता है.