101 बुखार में बारिश में शूट किया था Sridevi ने ये गाना, आज भी है सुपरहिट
ChaalBaaz Song: भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं.;
ChaalBaaz Cast Name: अपनी फिल्मों की अपार सफलता के कारण दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में जाना जाता था. हाल ही में पंकज पाराशर (Pankaj Parashar) जिन्होंने सुपरहिट फिल्म चालबाज (Chaalbaaz) में एक्ट्रेस का निर्देशन किया था. उन्होंने इस फिल्म के एक गाने को शूट करने को लेकर एक किस्सा शेयर किया. एक्ट्रेस एक बार फिल्म के एक सीक्वेंस से इतनी खुश थी कि उन्होंने शूटिंग पूरी करने के बाद क्रू के बीच पैसे बांटे थे.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर पंकज पराशर (Pankaj Parashar) ने फिल्म चालबाज (Chaalbaaz) के गाने न जाने कहां से आई है को लेकर किस्सा शेयर किया. इस किस्से मे उनके सभी फैंस को हैरना कर दिया और आज भी ये गाना 90 दशक के लोगों का फेवरेट सॉन्ग है. उन्होंने बताया कि कैसे इस गाने की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी (Sridevi) को 101 डिग्री बुखार था. उन्होंने आगे बताया कि अगर ये बात उनकी मां को पता चलती तो शायद ये गाना उस दिन रिकोर्ड नहीं होता. एक्ट्रेस की माता जी ये शूटिंग उसी समय कैंसिल करा देतीं. लेकिन फिर भी श्रीदेवी ने बीमारी में शूटिंग की और बाद में यूनिट को पैसे भी बांटे.
आपको बता दें कि सरोज खान ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि इस गाने के दौरान श्रीदेवी को 101 डिग्री बुखार था. लेकिन गाना बारिश में शूट करना पड़ा. ये हैरान की बात है कि इतने तेज़ बुखार में जलते शरीर के बावजूद भी श्रीदेवी ने ये गाना बारिश में शूट किया था. सेट पर मेकर्स भी काफी हैरान थे. बाद में इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था.