CID छोड़ बिजनेस की राह, अब कहां हैं विवेक मशरू?
CID में इंस्पेक्टर विवेक बने विवेक मशरू ने 2012 में शो छोड़ एक्टिंग से दूरी बना ली. हिमालय से लौटकर वे कॉर्पोरेट सेक्टर में बिजनेस प्रोफेशनल बन गए.;
टेलीविजन पर क्राइम-बेस्ड शो की जब भी बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है CID का. ये शो न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब लोकप्रिय हुआ था. इस शो ने कई कलाकारों को नई पहचान दी और घर-घर मशहूर बना दिया. इन्हीं में से एक नाम है विवेक मशरू का, जिन्होंने शो में इंस्पेक्टर विवेक का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता. लेकिन यह सफर ज्यादा लंबा नहीं चला और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए जानते हैं कि अब वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
CID में सफर की शुरुआत
विवेक मशरू ने साल 2006 में CID से अपने करियर की शुरुआत की थी. शो में उन्हें इंस्पेक्टर विवेक के किरदार में दर्शकों ने काफी पसंद किया. उनकी सादगी और दमदार एक्टिंग ने उन्हें रातों-रात पहचान दिला दी. करीब 6 साल तक वे इस शो का हिस्सा रहे और 2012 में उन्होंने इसे छोड़ दिया.
एक्टिंग को कहा अलविदा
CID छोड़ने के बाद सभी को उम्मीद थी कि विवेक मशरू टेलीविजन या फिल्मों में नजर आएंगे, लेकिन उन्होंने चौंकाने वाला फैसला लिया. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को पूरी तरह छोड़ दिया और एक अलग रास्ता चुन लिया. वो खुद की खोज में हिमालय चले गए. बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने अध्यात्म और आत्ममंथन में समय बिताया.
हिमालय से लौटकर पढ़ाई की राह
हिमालय से लौटने के बाद विवेक ने अपने करियर को नया मोड़ देने का मन बनाया. उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और बिजनेस से जुड़ी स्किल्स पर ध्यान केंद्रित किया. इसी दौरान उन्हें कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने का मौका मिला. साल 2013 में वे बेंगलुरु स्थित विवेक एवेन्यूज से जुड़े और वहां मैनेजर ऑफ ऑपरेशन्स के पद पर कार्यभार संभाला.
बिजनेस की ओर कदम
आज विवेक मशरू एक सफल प्रोफेशनल के तौर पर जाने जाते हैं. एक्टिंग छोड़ने के बाद भी उन्होंने अपनी पहचान बनाए रखी और खुद को नई दिशा दी. वह बिजनेस सेक्टर में पूरी तरह सक्रिय हैं और एक अलग जीवन जी रहे हैं. हालांकि उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली है, लेकिन फैंस अब भी उन्हें CID के इंस्पेक्टर विवेक के किरदार में याद करते हैं.
फैंस के दिलों में अब भी बसे
CID एक ऐसा शो रहा है जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. इस शो ने अपने किरदारों को इतना जीवंत बना दिया कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी उसी रूप में याद करते हैं. विवेक मशरू का नाम भी उन्हीं कलाकारों में शामिल है. भले ही उन्होंने टीवी से दूरी बना ली हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है.