पति पत्नी और पंगा: 3 बड़े सेलेब्स करेंगे ओटीटी डेब्यू!
कलर्स का शो ‘पति पत्नी और पंगा’ जल्द आने वाला है. इसमें 7 कपल्स होंगे और सुदेश लेहरी, देबिना बनर्जी और गीता फोगाट पहली बार ओटीटी पर नजर आएंगे.;
कलर्स टीवी एक नया और दिलचस्प शो ‘पति पत्नी और पंगा’ लेकर आ रहा है. इस शो में कुल 7 कपल्स शामिल होंगे और हर कपल के रिश्ते में आने वाले पंगे को दिखाया जाएगा. शो की असली मस्ती और ड्रामा तो इसके ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन यह शो खास इसलिए है क्योंकि इसमें तीन ऐसे सेलेब्स हैं, जो इसी शो के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं.
1. सुदेश लेहरी
कॉमेडी के बादशाह सुदेश लेहरी को आपने कई कॉमेडी शोज में देखा होगा. वह बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. हाल ही में उनके शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का ग्रैंड फिनाले हुआ. अब सुदेश पहली बार अपनी पत्नी ममता लेहरी के साथ इस शो में नजर आएंगे. यह जोड़ी दर्शकों को हंसाने और एंटरटेन करने के लिए तैयार है.
2. देबिना बनर्जी
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी भी इस शो से ओटीटी पर एंट्री करने जा रही हैं. उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है, लेकिन ओटीटी पर यह उनका पहला शो होगा. उनके साथ उनके पति गुरमीत चौधरी भी चर्चा में रहेंगे, जिन्होंने टीवी, बॉलीवुड और ओटीटी पर पहले ही अपनी पहचान बना ली है. राम और सीता के रोल से मशहूर हुई इस जोड़ी की केमिस्ट्री शो की खासियत होगी.
3. गीता फोगाट
भारत की स्टार रेसलर और ‘दंगल’ फिल्म की वजह से देश-दुनिया में मशहूर गीता फोगाट भी इस शो से ओटीटी डेब्यू करेंगी. गीता के साथ उनके पति पवन कुमार भी शो में नजर आएंगे. गीता की लोकप्रियता और दमदार पर्सनालिटी शो में चार चांद लगाएगी.
‘पति पत्नी और पंगा’ में ये तीनों सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ का मजेदार तड़का लेकर आने वाले हैं. फैन्स इस शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और जानना चाहते हैं कि इन कपल्स के बीच क्या होगा पंगा?