बेटे रूहान संग आउटिंग पर निकलीं दीपिका, शेयर किया खास पल

दीपिका कक्कड़ ने लीवर ट्यूमर सर्जरी के बाद हेल्थ अपडेट दिया. दवाइयों से मुंह में अल्सर हुआ. बेटे रूहान संग आउटिंग कर फैंस से शेयर किए खास पल.;

Update: 2025-07-30 13:59 GMT
deepika kakkar health update

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले दीपिका ने लीवर से ट्यूमर रिमूव करने के लिए सर्जरी कराई थी. उन्होंने बताया था कि जांच में स्टेज-2 कैंसर का पता चला था. अब दीपिका ने अपने हालिया व्लॉग में अपनी हेल्थ से जुड़ी नई जानकारी दी है.

दवाइयों के साइड इफेक्ट से हुआ मुंह में अल्सर

सर्जरी के करीब डेढ़ महीने बाद डॉक्टर्स की सलाह पर दीपिका ने ट्रीटमेंट जारी रखा और दवाइयां शुरू कीं. इन दवाइयों के चलते उन्हें मुंह में अल्सर हो गया है. दीपिका ने कहा कि यह थोड़ा परेशान करने वाला है, लेकिन वो ट्रीटमेंट का पूरा ध्यान रख रही हैं.

बेटे रूहान के साथ आउटिंग और मस्ती

दीपिका ने अपने व्लॉग में दिखाया कि कैसे वह अब बेटे रूहान के साथ समय बिता रही हैं. पति शोएब और बेटे के साथ प्लेजोन में मस्ती करते हुए दीपिका ने फैंस को ये खुशखबरी दी कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. हालांकि खेलते-खेलते गलती से रूहान को हल्की चोट भी लग गई.

मम्मी के साथ शॉपिंग और स्किन केयर

दीपिका ने अपनी मां और बेटे के साथ शॉपिंग भी की. उन्होंने मेहर का बर्थडे गिफ्ट खरीदा, खुद के लिए कुछ सामान लिया और क्लिनिक जाकर स्किन क्लीनअप कराया. दीपिका ने बताया कि ट्रीटमेंट के दौरान स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए वो यहीं से सलाह लेती रही हैं.

अब कर पा रही हैं बेटे को गोद में सुलाना

दीपिका ने बताया कि उनके टांके अब भर चुके हैं. हालांकि अभी वह बेटे को लंबे समय तक गोद में नहीं उठा पातीं, लेकिन रूहान को अपनी गोद में सुला सकती हैं। दीपिका ने कहा, ये मेरे लिए बहुत खास पल है. जब मुझे अपनी बीमारी के बारे में पता चला था, तब सोचती थी कि क्या ये दिन फिर आएगा. आज जब सब नॉर्मल हो रहा है, तो इन पलों की वैल्यू और भी बढ़ गई है.

Tags:    

Similar News