Dua की मॉम जींस-टॉप में दिखीं इस फेमस सिंगर के कॉन्सर्ट में, काफी बदल गई उनकी चाल-ढाल
बेटी को जन्म देने के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहली बार पब्लिक में नजर आई, कल रात वह बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटेंड करती दिखाई दी.;
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जिन्होंने हाल ही में अपने बेटी दुआ को जन्म दिया. हाल ही में वो अपनी बेटी के स्वागत के बाद से काम पर वापस लौट आई हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने बैंगलोर में दिलजीत दोसांझ के दिल ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट में शामिल होती दिखाई दी और फैंस को एक बार फिर से खुश कर दिया. आपको बता दें, ये शो तब और भी यादगार बन गया जब दिलजीत ने दीपिका को मंच पर बुलाया, जिससे भीड़ जोर-जोर से तालियां बजाने लगी.
फैंस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दीपिका क्लासिक नीली जींस के साथ एक वाइट रंग की टी-शर्ट में काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. मेकअप की बात करें तो उन्होंने काफी मिनिमल मेकअप कैरी किया हुआ था जो काफी नेचुरल लग रहा था. फैंस के बीच बैठी दीपिका को दिलजीत के हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस हस हस के दौरान आनंद लेते देखा गया और लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. साथ ही दोनों को भांगड़ा करते हुए भी देखा गया.
8 सितंबर को उनके और रणवीर सिंह द्वारा अपनी बेटी दुआ पदुकोण सिंह का स्वागत करने के बाद से ये दीपिका की पहली पब्लिक अपीरियंस थी. फैंस ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए प्यार और तारीफ के पुल बांध दिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा. साल की शुरुआत फाइटर से हुई, जहां उन्होंने ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. उन्होंने तेलुगु फिल्म कल्कि 2898 में एक्टिंग करके सभी के दिलों में एक बार फिर से राज किया. फिर इसके बाद वो रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में अपने पुलिस वाले किरदार से सभी को हैरान किया.