Deepika Padukone ने खोला राज, बताया कैसे मिली थी उनको अपनी पहली फिल्म OM Shanti Om
शाहरुख खान और करण जौहर के साथ एक बेहतरीन बातचीत के दौरान दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम में किए गए डेब्यू को लेकर खुलकर बात की.;
WAVES 2025 समिट में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान और करण जौहर के साथ बातचीत में अपने डेब्यू को याद किया. मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे WAVES समिट के दौरान, दीपिका पादुकोण ने 2007 की सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम में अपने डेब्यू को लेकर खुलकर बात की. करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए इस सेशन में शाहरुख खान भी मौजूद थे.
ऑडिशन जैसा कुछ नहीं हुआ था — दीपिका पादुकोण
करण जौहर ने जब इनसाइडर बनाम आउसाइडर बहस का जिक्र किया, तो दीपिका ने कहा, जब मैंने शुरुआत की थी. तब ये इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे शब्द नहीं होते थे. मैं बस एक नई दुनिया में कदम रख रही थी. उस समय मैं 16-17 साल की थी. बेंगलुरु से मुंबई आ-जा रही थी. फराह खान ने मुझमें दिलचस्पी दिखाई और एक मीटिंग की.
उन्होंने आगे बताया, फराह ने कहा था कि शाहरुख से एक बार मिलना है. वो उस समय चक दे इंडिया की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे. जब वो वापस आए, तो हम मिले. मैंने पहले मॉडलिंग की थी और उन्होंने मेरा कुछ काम देखा था. मुझे कभी ये महसूस नहीं हुआ कि मैं कोई बाहरी व्यक्ति हूं जिसे यहां जगह बनानी है. मेरे पास मेहनत, जुनून, लगन और समर्पण था. वही चीजें मेरे नियंत्रण में थीं और मैंने उन्हीं पर फोकस किया.
शाहरुख खान का जवाब
शाहरुख ने भी अपनी शुरुआत को याद करते हुए कहा, जब मैं मुंबई आया था, तो कभी नहीं सोचा था कि मैं outsider हूं इसलिए इस दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकता. मुझे हमेशा लगा ये दुनिया मेरी है, ये जगह मेरी है.
भावुक रहा दोनों का सफरनामा
इस बातचीत में दोनों सितारों ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानियां साझा कीं, जो दर्शकों के लिए प्रेरणादायक रहीं. ओम शांति ओम दीपिका के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी और यहीं से उन्होंने अपने स्टारडम की शुरुआत की.