तमन्ना-डायना की नई सीरीज ‘Do You Wanna Partner’ 12 सितंबर से प्राइम पर

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ 12 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.;

Update: 2025-08-30 08:11 GMT

अमेजन प्राइम वीडियो लगातार दर्शकों के लिए दिलचस्प और मनोरंजक कंटेंट लेकर आ रहा है. इसी कड़ी में 12 सितंबर, 2025 को प्रीमियर होने जा रही है कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’. करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. सीरीज की मुख्य कलाकार तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी इस लॉन्च इवेंट की सबसे बड़ी आकर्षण रहीं. तमन्ना भाटिया ने रेट्रो-इंस्पायर्ड पोल्का डॉटेड फॉर्म-फिटिंग ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा, वहीं डायना पेंटी फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. दोनों एक्ट्रेसेज ने साथ में पोज देते हुए मीडिया का खूब ध्यान खींचा.

दमदार कास्ट

इस सीरीज में केवल तमन्ना और डायना ही नहीं, बल्कि कई और बड़े नाम भी जुड़े हैं. टीवी और भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी मरून ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं और वो शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. वहीं दिग्गज अभिनेता जावेद जाफरी भी इस कॉमेडी-ड्रामा का अहम हिस्सा हैं. लोकप्रिय टीवी एक्टर नकुल मेहता, नीरज काबी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सूफी मोटिवाला भी कास्ट में शामिल हैं. नीरज काबी इस इवेंट में लिलैक सूट में शार्प लुक में दिखाई दिए. इसके अलावा, शो में रणविजय सिंघा और आयशा रज़ा मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

कहानी की झलक

‘डू यू वाना पार्टनर’ की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मेल-डॉमिनेटेड इंडस्ट्री में एक क्राफ्ट बीयर स्टार्टअप शुरू करते हैं. इस सफर में उनकी दोस्ती, बिजनेस की चुनौतियां और संसाधनशीलता को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. कॉमेडी और ड्रामा के तड़के के साथ यह सीरीज युवा दर्शकों को खासा आकर्षित करने वाली है. इस शो को अर्चित कुमार और कॉलिन डी’कुन्हा ने मिलकर निर्देशित किया है. वहीं करण जौहर का धर्माटिक एंटरटेनमेंट, जो बड़े और दमदार प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है, इस सीरीज का निर्माण कर रहा है.

कब और कहां देखें

दर्शक इस बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा सीरीज को 12 सितंबर, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे. ट्रेलर लॉन्च से ही साफ है कि ‘डू यू वाना पार्टनर’ दर्शकों को हंसी, दोस्ती और बिजनेस की रोचक जर्नी से भरपूर मनोरंजन देने के लिए तैयार है.

Tags:    

Similar News