इस वजह से इस एक्ट्रेस से खत्म हुई सैफ अली खान, अमृता सिंह की दोस्ती, 'मेरा दिल इतना टूट गया...'
हाल ही में एक इंटरव्यू में 80 के दशक की एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सैफ अली खान और उनकी एक्स पत्नी अमृता सिंह के साथ अपनी टूटी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की. वो पड़ोसी हुआ करते थे लेकिन उन्होंने बातचीत करना बंद कर दिया था.;
बॉलीवुड में दोस्ती काफी नाजुक होती है. बॉलीवुड में दोस्तों से दुश्मन बनने की कई कहानियां हैं. हम सभी को सलमान खान और शाहरुख खान की दुश्मनी याद है, लेकिन जो बीत गया वो बीत गया और वो अब सबसे अच्छे दोस्त हैं. तो यहां एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में है जो सैफ अली खान और उनकी एक्स पत्नी अमृता सिंह की बहुत अच्छी दोस्त थी. दरअसल, वो पड़ोसी थे. लेकिन एक घटना ने सब कुछ बदल दिया. उन्होंने सैफ अली खान से बात करना बंद कर दिया और घर भी बदल लिया था.
वो अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि शीबा आकाशदीप हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शीबा आकाशदीप ने सैफ और अमृता के साथ अपनी टूटी दोस्ती के पीछे का कारण बताया. उन्होंने फिल्म सूर्यवंशी में अमृता सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया, जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे. शीबा और सैफ ने फिल्म सनम तेरी कसम में साथ काम किया था.
इंटरव्यू में शीबा ने खुलासा किया कि वो पड़ोसी थे क्योंकि वो एक ही बंगले के आसपास में रहते थे. हुआ यूं कि सैफ अली खान की किसी बात ने उनको बहुत दर्द पहुंचाया था. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनका दिल तोड़ दिया था. उस दिन के बाद उसने उससे बात करना बिल्कुल बंद कर दिया था. शीबा ने कहा, उसके बाद कई बार जब सैफ अली खान मिले, तो उन्होंने मेरे पति से कहा, 'क्या वो कभी माफ नहीं करेगी क्या?' शीबा ने आगे बताया कि वो पूरी तरह से टूट गई थीं और उन्होंने अपना घर भी बेच दिया था.