Upcoming Movies 2027: बड़े पर्दे पर दिखेगा मेगा सिनेमा का जलवा

साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी रणबीर कपूर, अल्लू अर्जुन, प्रभास और महेश बाबू की बड़ी फिल्में.

Update: 2025-12-18 11:56 GMT

फिल्में हमेशा से एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा जरिया रही हैं. सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों को लेकर दर्शकों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. जहां साल 2026 को कई मेगा बजट फिल्मों का साल माना जा रहा है, वहीं साल 2027 भी किसी धमाके से कम नहीं होने वाला है. 2027 में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई मच-अवेटेड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें रणबीर कपूर, अल्लू अर्जुन, प्रभास और महेश बाबू जैसे सुपरस्टार्स नजर आएंगे. ये फिल्में सिर्फ स्टार पावर ही नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर बनी कहानियों और शानदार विजुअल्स की वजह से भी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं साल 2027 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की पूरी लिस्ट.

रामायण पार्ट 2 (Ramayana Part 2)

रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ पिछले काफी समय से चर्चा में है. ये भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. नितीश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. रामायण पार्ट 1 साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. जबकि रामायण पार्ट 2 को 2027 में सिनेमाघरों में उतारा जाएगा. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखाई देंगी. इसके अलावा चर्चा है कि सनी देओल हनुमान की भूमिका निभा सकते है. भव्य सेट्स, दमदार वीएफएक्स और पौराणिक कहानी के चलते ये फिल्म 2027 की सबसे बड़ी रिलीज में शामिल मानी जा रही है.

वाराणसी (SS Rajamouli Film)

एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘वाराणसी’ भी 2027 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की खास बातें, महेश बाबू रुद्र के किरदार में, प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी के अहम रोल में और पृथ्वीराज सुकुमारन कुंभा के किरदार में. हाल ही में फिल्म के स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें महेश बाबू बैल पर सवार रुद्र के अवतार में नजर आए थे. ये फिल्म पौराणिकता और एक्शन का अनोखा मिश्रण बताई जा रही है और 2027 में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी.

AA22 (Allu Arjun Upcoming Film)

साउथ के आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म AA22 भी 2027 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म को लेकर अभी तक मेकर्स ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन अप्रैल में रिलीज हुए एक वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी थी. फिल्म Sun Pictures के बैनर तले बन रही है. बड़े बजट और यूनिक कॉन्सेप्ट की चर्चा. ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AA22 साल 2027 में रिलीज हो सकती है और ये अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हो सकती है.

स्पिरिट (Spirit – Prabhas Film)

प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ का नाम सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस फिल्म को ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी प्रभास का अब तक का सबसे इंटेंस रोल, जल्द शुरू होगी शूटिंग. पहले दीपिका पादुकोण के नाम की चर्चा थी, लेकिन अब वह फिल्म से बाहर हैं. लीड एक्ट्रेस को लेकर सस्पेंस बरकरार. ‘स्पिरिट’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म बताई जा रही है और इसके 2027 में रिलीज होने की संभावना है.

2027: सिनेमा लवर्स के लिए गोल्डन ईयर

साल 2027 सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. पौराणिक कहानियों से लेकर एक्शन, ड्रामा और मेगा बजट फिल्मों तक हर तरह का कंटेंट इस साल देखने को मिलेगा. रणबीर कपूर, अल्लू अर्जुन, प्रभास और महेश बाबू जैसे सितारे बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार हैं.

Tags:    

Similar News