कार्तिक आर्यन–अनन्या पांडे की Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri का ट्रेलर रिलीज

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri का ट्रेलर सामने आ गया है, जो प्यार, शादी और रिश्तों से जुड़े सामाजिक सवालों को हल्के-फुल्के अंदाज में उठाता है.

Update: 2025-12-18 11:27 GMT

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर एक रंगीन, मजेदार और भावनात्मक लव स्टोरी की झलक दिखाता है, जो सिर्फ प्यार तक सीमित नहीं है, बल्कि शादी और समाज की सोच पर भी सवाल उठाती है. खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया ये ट्रेलर वेकेशन वाइब्स, मजेदार नोकझोंक, रोमांस और उलझे हुए रिश्तों का दिलचस्प मेल दिखाता है.

Full View

ट्रेलर में क्या देखने को मिला?

गुरुवार को फिल्म के मेकर्स ने Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को ‘रे’ के किरदार में दिखाया गया है, जो लॉस एंजेलिस में रहने वाला एक मस्तीखोर और जिंदगी को हल्के-फुल्के अंदाज में जीने वाला NRI है. वहीं अनन्या पांडे ‘रूमी’ के रोल में नजर आती हैं, जो एक बेस्ट-सेलिंग लेखिका हैं और अपने सपनों व फैसलों को लेकर काफी स्पष्ट हैं. कहानी उस वक्त दिलचस्प मोड़ लेती है, जब दोनों की मुलाकात एक लग्जरी वेकेशन के दौरान होती है. हालात ऐसे बन जाते हैं कि रे और रूमी को एक ही यॉट शेयर करनी पड़ती है. यहीं से शुरू होती है दोनों के बीच तीखी नोकझोंक, मजेदार तकरार और कई हास्य से भरे पल. ये सारे सीन एक क्लासिक ‘एनिमीज टू लवर्स’ रोमांस की नींव रखते हैं.

शादी और भविष्य को लेकर टकराव

ट्रेलर ये भी संकेत देता है कि जब दोनों अपनी-अपनी असल जिंदगी में लौटते हैं, तो उनके रिश्ते में मुश्किलें आने लगती हैं. शादी और भविष्य को लेकर रे और रूमी की सोच एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. यही मतभेद आगे चलकर भावनात्मक संघर्ष और निजी दुविधाओं की वजह बनते हैं. ट्रेलर का पहला हिस्सा जहां ह्यूमर, रोमांस और खूबसूरत नजारों से भरा हुआ है. वहीं दूसरा हिस्सा ज्यादा इमोशनल नजर आता है. यहां कहानी मॉडर्न रिलेशनशिप्स की जटिलताओं को छूती है और एक अहम सवाल उठाती है. शादी के बाद सिर्फ लड़की को ही अपना घर क्यों छोड़ना पड़ता है?

समाज की सोच पर उठता सवाल

फिल्म का ट्रेलर साफ तौर पर उस सामाजिक सोच को चुनौती देता है, जिसमें शादी के बाद सारे बदलाव महिला की जिंदगी में ही अपेक्षित होते हैं. ये सवाल आज के दौर में बेहद प्रासंगिक है और युवा दर्शकों से सीधा जुड़ता है. फिल्म ये दिखाने की कोशिश करती है कि प्यार और शादी सिर्फ परंपराओं का पालन करने का नाम नहीं, बल्कि बराबरी और समझ का रिश्ता होना चाहिए. इसके अलावा ट्रेलर में बड़े पैमाने पर फिल्माए गए डांस सीक्वेंस, परिवार के साथ भावनात्मक पल और एक भव्य शादी की कहानी की झलक भी देखने को मिलती है, जो फिल्म को एक परफेक्ट बॉलीवुड रोमांटिक एंटरटेनर बनाती है.

स्टारकास्ट और मेकर्स

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इन कलाकारों की मौजूदगी फिल्म को भावनात्मक मजबूती देती है. फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांश ने किया है, जो इससे पहले भी संवेदनशील और दिल को छू लेने वाली कहानियां दर्शकों के सामने ला चुके हैं. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और यह धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है.

कहानी की झलक

फिल्म की कहानी रे और रूमी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. रे एक टिपिकल ‘मां का लाडला’ है, जबकि रूमी 90 के दशक जैसी क्लासिक और फिल्मी लव स्टोरी जीने का सपना देखती है. दोनों की सोच अलग है, लेकिन यही फर्क उनके रिश्ते को दिलचस्प बनाता है. मीठी तकरार, भावनात्मक उतार-चढ़ाव और प्यार—इन सबका मेल इस कहानी को खास बनाता है. Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही ये फिल्म रोमांस और फैमिली एंटरटेनमेंट पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खास हो सकती है. कुल मिलाकर, फिल्म का ट्रेलर ये साफ कर देता है कि ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि शादी और रिश्तों को लेकर समाज की सोच पर सवाल उठाने वाली एक फ्रेश और मॉडर्न बॉलीवुड फिल्म है.

Tags:    

Similar News