पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में खूब जंच रहीं कंगना रनौत, कहा- 'इंदिरा भारत है'

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक दिखाई देंगे.;

Update: 2025-01-06 07:20 GMT

अपने बेबाक बयान के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) का दूसरा ट्रेलर रिलीज जारी हो गया है. उन्होंने हाल ही में अपने एक्स पर दो मिनट का लंबा ट्रेलर पोस्ट किया है. इसी के साथ जी स्टूडियो ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर की है. ऐसा लग रहा है जैसे राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी (Emergency Trailer) के इस दौर में इतिहास खुद को दोहराने वाला है. फिल्म ने ट्रेलर से लोगों को स्क्रीन से बांधे रखा है

Full View

फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indra Gandhi) का किरदार निभाने वाली कंगना (Kangana) इस नए ट्रेलर वीडियो में राष्ट्रपति से कहती नजर आ रही हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं. अनुपम खेर (Anupam Kher) जयप्रकाश नारायण की भूमिका में हैं, जो उन्हें जेल से एक पत्र लिखते हैं और श्रेयस तलपड़े दिवंगत सतीश कौशिक अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा, कंगना का किरदार विधानसभा में कहता है कि सच्चाई को स्वीकार करने का एकमात्र तरीका युद्ध शुरू करना है. वो ये फैसला लेते समय सभी नेताओं के खिलाफ जाती हुई दिखाई देती है. मिलिंद सोमन उससे पूछते हुए दिखाई देते हैं कि क्या वो युद्ध चाहती है और वो कहती है हां मैं युद्ध चाहती हूं.

कंगना रनौत की इंदिरा आपातकाल लगाने का फैसला करती हैं और वीडियो 'इंदिरा इज इंडिया' कहकर खत्म होता है. कंगना ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 1975, आपातकाल भारतीय इतिहास का एक अलग अध्याय है. इंदिरा गांधी भारत की सबसे शक्तिशाली महिला थी. उन्होंने देश को बदला है, लेकिन उनके #आपातकाल ने इसे अराजकता में डुबो दिया था.' राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में महिमा चौधरी पुपुल जयकर, अशोक छाबड़ा मोरारजी देसाई, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम की भूमिका में नजर आएंगे.

Tags:    

Similar News