प्यार और दर्द का संगम, बॉलीवुड की यादगार लव स्टोरीज
मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने दर्शकों को रुलाया, लेकिन बॉलीवुड में कई फिल्में हैं जिनकी इमोशनल लव स्टोरी आज भी दिलों में जिंदा हैं.;
मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में है. दर्शक फिल्म देखकर इतने इमोशनल हो रहे हैं कि अपने अनुभव साझा करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. वैसे भी, मोहित सूरी की फिल्मों की खासियत यही है कि उनकी कहानियों में हमेशा एक अलग और दिल को छू लेने वाला इमोशन देखने को मिलता है. लेकिन बॉलीवुड में मोहित सूरी के अलावा भी कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनकी लव स्टोरी ने लोगों को खूब रुलाया और आज भी उनके किरदार दिलों में जिंदा हैं. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.
1. वीर-जारा
लव स्टोरी की बात हो और वीर-जारा का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की इस फिल्म में प्यार, इंतजार और बलिदान को जिस तरह दिखाया गया, उसने हर किसी को भावुक कर दिया. ये फिल्म आज भी उतनी ही लोकप्रिय है जितनी रिलीज के समय थी.
2. देवदास (2002)
संजय लीला भंसाली की क्लासिक फिल्म देवदास शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी पर आधारित है. ये फिल्म न सिर्फ अपने समय में ब्लॉकबस्टर रही, बल्कि आज भी दर्शकों के दिल में इसकी खास जगह है.
3. मोहब्बतें (2000)
मोहब्बतें में गुरुकुल की दीवारों में कैद मोहब्बत की बगावत दिखाई गई थी. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के शानदार अभिनय ने इस फिल्म को खास बनाया. एक अधूरी प्रेम कहानी ने कई दिलों को तोड़ दिया.
4. कल हो ना हो (2003)
टैगलाइन “A Story of a Lifetime in a Heartbeat” के साथ आई कल हो ना हो ने दर्शकों को हंसाया भी और खूब रुलाया भी. शाहरुख खान का किरदार और उसकी बलिदानी मोहब्बत आज भी लोगों के दिल में बसी है.
5. आशिकी 2 (2013)
खुद को मिटा देने जितना गहरा प्यार यही थी आशिकी 2 की कहानी. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री ने इस फिल्म को सुपरहिट बनाया. आज भी ये फिल्म उन लोगों की फेवरेट है, जिन्हें इमोशनल लव स्टोरीज पसंद हैं.
6. रांझणा (2013)
वाराणसी की गलियों से निकली कुंदन और जोया की कहानी रांझणा ने दर्शकों के दिल को छू लिया. धनुष और सोनम कपूर की ये फिल्म आखिर तक इमोशंस से भर देती है और आंखों में आंसू ला देती है.
7. रॉकस्टार (2011)
इम्तियाज अली की रॉकस्टार सिर्फ एक म्यूजिकल नहीं, बल्कि दर्द और जुनून से भरी मोहब्बत की दास्तां है. रणबीर कपूर के शानदार अभिनय और फिल्म की गहरी कहानी ने इसे आइकॉनिक बना दिया.
8. तेरे नाम (2003)
सलमान खान की तेरे नाम में मोहब्बत के जुनून और उसकी तबाही को बड़े ही इमोशनल अंदाज में दिखाया गया है. इस फिल्म ने लाखों लोगों को रुलाया और आज भी यह उनके दिल में बसी है.
9. आवारापन (2007)
मोहित सूरी की इस फिल्म में प्यार के लिए किए गए त्याग और आत्मा को झकझोर देने वाले इमोशंस दिखाए गए. इमरान हाशमी के अभिनय ने इस फिल्म को खास बना दिया.