फराह खान का खुलासा: ‘मैं हूं ना’ के विलेन थे कमल हासन की पहली पसंद

फराह खान ने खुलासा किया कि ‘मैं हूं ना’ के विलेन का रोल पहले कमल हासन को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और सुनील शेट्टी ने निभाया.;

Update: 2025-08-12 10:58 GMT

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान की 2004 में रिलीज हुई फिल्म मैं हूं ना ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, अमृता राव और सुनील शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. लेकिन हाल ही में फराह खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. फिल्म के मुख्य खलनायक ‘राघवन दत्ता’ का रोल पहले सुपरस्टार कमल हासन को ऑफर किया गया था.

श्रुति हासन के कुकिंग शो में खुलासा

फराह खान हाल ही में एक्ट्रेस श्रुति हासन के नए कुकिंग व्लॉग के एपिसोड में नज़र आईं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे पहले श्रुति के पिता और साउथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन को ‘मैं हूं ना’ में पाकिस्तानी मिलिटेंट राघवन दत्ता का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया था। फराह ने बताया, "कमल सर मेरी पहली पसंद थे, लेकिन बाद में सुनील शेट्टी ने वह रोल निभाया. मैं उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने चेन्नई उनके ऑफिस गई थी, लेकिन उन्होंने बड़े ही विनम्र तरीके से मना कर दिया." फराह ने हालांकि यह नहीं बताया कि कमल हासन ने यह किरदार क्यों ठुकराया.

सुनील शेट्टी ने निभाया दमदार विलेन

कमल हासन के मना करने के बाद यह रोल सुनील शेट्टी को मिला, जिन्होंने राघवन दत्ता के रूप में शानदार अभिनय किया. फिल्म में शाहरुख खान मेजर राम प्रसाद शर्मा के किरदार में नज़र आए, जो एक कॉलेज में स्टूडेंट बनकर अपनी मिशन को अंजाम देते हैं. उनका मकसद था अमृता राव के किरदार ‘संजना’ की सुरक्षा करना और साथ ही अपने बिछड़े भाई (ज़ायद खान) और मां से मिलना.

फिल्म की कहानी और सफलता

कहानी में मेजर राम को अंत में राघवन दत्ता के साथ एक जबरदस्त मुकाबला करना पड़ता है. 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी मैं हूं ना ने वर्ल्डवाइड लगभग 70.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो उस समय के हिसाब से बड़ी सफलता मानी गई. फिल्म का संगीत, एक्शन और इमोशनल ड्रामा दर्शकों को बेहद पसंद आया.

कमल हासन का वर्कफ्रंट

कमल हासन को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म थग लाइफ में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. अब वे एस. शंकर के निर्देशन में बन रही इंडियन 3 में नज़र आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर और एस.जे. सूर्यह भी होंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है.

‘मैं हूं ना 2’ की तैयारी

खास बात यह है कि फराह खान अब मैं हूं ना के सीक्वल की प्लानिंग भी कर रही हैं और उनकी इच्छा है कि वे इसे फिर से शाहरुख खान के साथ बनाएं. अगर ऐसा होता है, तो फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा. फराह के इस खुलासे ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर कमल हासन ने यह रोल किया होता, तो फिल्म का रूप और भी अलग हो सकता था.

Tags:    

Similar News