भारत में फवाद खान, अतीफ असलम और राहत फतेह अली खान के इंस्टाग्राम अकाउंट हुए ब्लॉक

इंस्टाग्राम ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों फवाद खान, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं, जो बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच किया गया कदम है.;

Update: 2025-05-03 12:32 GMT

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इंस्टाग्राम ने पाकिस्तानी कलाकारों फवाद खान, अतीफ असलम और राहत फतेह अली खान के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए हैं.

कौन-कौन से अकाउंट हुए ब्लॉक?

फवाद खान (एक्टर), अतीफ असलम और राहत फतेह अली खान (गायक) के अलावा हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, इमरान अब्बास और सजल अली जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स भी भारत में देखे नहीं जा सकते. जब इन अकाउंट्स पर क्लिक किया जाता है, तो इंस्टाग्राम पर मैसेज आता है. ये अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है. हमने कानूनी अनुरोध का पालन करते हुए इस कंटेंट को ब्लॉक किया है.

पाबंदियों की शुरुआत कैसे हुई?

तीन दिन पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को भी बैन कर दिया था, जिनमें Dawn News, Samaa TV, ARY News और Geo News जैसे बड़े मीडिया हाउस शामिल थे. इन चैनलों पर भारत विरोधी और भड़काऊ कंटेंट फैलाने का आरोप था.

फिल्म रिलीज भी रोकी गई

फवाद खान की आगामी फिल्म अबीर गुलाल, जिसमें वाणी कपूर भी हैं. अब भारत में रिलीज नहीं होगी. फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे रोका जा चुका है.

क्या हुआ था पहलगाम में?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घास के मैदान में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 25 पर्यटक थे. ये घटना साल 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है.

Tags:    

Similar News