Badla से लेकर Pink तक, Kesari Chapter 2 के रिलीज से पहले देखें ये 5 बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा मूवी

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की Kesari Chapter 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. तब तक आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ये बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा फिल्में देखकर इसका इंतजार कर सकते हैं.;

Update: 2025-03-29 09:01 GMT

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की फिल्म Kesari Chapter 2 जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. इस बीच, अगर आपको कोर्टरूम ड्रामा पसंद है, तो ये पांच बेहतरीन फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. Badla से लेकर Pink और OMG 2 तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है.

1. Badla

कहां देखें- Netflix

सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है, जो दर्शकों को आखिरी तक बांधे रखती है. ये 2019 में आई एक स्पेनिश फिल्म The Invisible Guest की रीमेक है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील बदल गुप्ता की भूमिका में हैं, जो तापसी पन्नू द्वारा निभाए गए किरदार नैना सेठी की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. नैना पर अपने प्रेमी की हत्या का आरोप है और वो खुद को निर्दोष साबित करना चाहती है.

2. Pink

कहां देखें- Prime Video

ये फिल्म भी तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन के शानदार अभिनय से सजी है. कहानी एक रिटायर्ड वकील की है, जो तीन महिलाओं को कानूनी लड़ाई में मदद करता है, जिन्हें झूठे केस में फंसाया गया है. Pink को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म का अवॉर्ड मिला था.

3. OMG 2

कहां देखें- Netflix

ये फिल्म 2012 की सुपरहिट फिल्म OMG – Oh My God का सीक्वल है. कहानी एक पिता की है, जो अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ता है. वो स्कूल प्रशासन को अदालत में ले जाता है, ताकि समुचित शिक्षा की जरूरत को उजागर किया जा सके. फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं.

4. Jolly LLB 2

कहां देखें- Jio Hotstar

ये एक कानूनी ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक साधारण वकील अपने करियर के सबसे बड़े केस को सुलझाने के लिए संघर्ष करता है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और कुमुद मिश्रा अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म दिखाती है कि कैसे न्याय के लिए एक साधारण आदमी भी बड़े कदम उठा सकता है.

5. Section 375

कहां देखें- Prime Video

ये एक इंटेंस कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें दो वकील आमने-सामने होते हैं. कहानी एक बॉलीवुड फिल्म निर्देशक पर लगे गंभीर आरोपों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक महिला क्रू मेंबर ने दोषी ठहराया है. अजय बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढा, मीरा चोपड़ा और राहुल भट्ट ने शानदार अभिनय किया है. अगर आपको कोर्टरूम ड्रामा पसंद है, तो ये फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं. Kesari Chapter 2 के रिलीज से पहले इनका मजा लें.

Tags:    

Similar News