Pankaj Tripathi से लेकर Ranveer Singh तक, फेमस होने से पहले किया था काफी संघर्ष
जीवन वैसा नहीं चलता जैसा दिखता है. कभी-कभी हमें इसके लिए लड़ना पड़ता है. लोग फेम और नाम की प्रशंसा करते हैं लेकिन ये नहीं देखते कि इसे बड़ा बनाने से पहले लोगों ने वहां तक पहुंचने के लिए क्या किया है.;
कई मशहूर हस्तियों को हिंदी सिनेमा में नाम बनाने के लिए पहले उनको काफी संघर्षों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें अक्सर अपने करियर की शुरुआत में कठिनाइयों और कम ऑफर जैसी चुनौतियों से गुजरना पड़ता है.
Shah Rukh Khan
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को मशहूर होने से पहले कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और सालों तक संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने एक कॉन्सर्ट अटेंडेंट के रूप में काम किया और यहां तक कि मुंबई थिएटर की बुकिंग विंडो पर टिकट भी बेचे और कभी-कभी उन्हें रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी सोना पड़ा.
Amitabh Bachchan
बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन को अपने शुरुआती जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में नौकरी के लिए ट्राई किया लेकिन उनकी आवाज के कारण उन्हें अस्वीकार कर दिया गया. बॉलीवुड के महानायक बनने से पहले उन्होंने किसी कंपनी में नौकरी भी की थी.
Boman Irani
बोमन ईरानी हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और पीके, हैप्पी न्यू ईयर और अन्य फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. वो मुंबई के एक पॉश होटल में वेटर और रूम सर्विस अटेंडेंट भी थे. उन्होंने अपनी मां को बेकरी की दुकान चलाने में भी मदद की थी.
Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने भी बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल करने से पहले काफी संघर्ष किया. वो एक वेटर, शेफ और मार्शल आर्ट टीचर भी रह चुके हैं.
Ranveer Singh
रणवीर सिंह देश में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. बड़ा ब्रेक मिलने से पहले, वो ओगिल्वी में कॉपीराइटर थे.
Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा के पास बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री है और वो कभी यशराज फिल्म्स स्टूडियो में मार्केटिंग इंटर्न थीं.
Nawazuddin Siddiqui
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी काफी संघर्ष किया. उन्होंने डेढ़ साल तक दिल्ली में केमिस्ट और चौकीदार के रूप में भी काम किया.
Randeep Hooda
फिल्म एक्सट्रैक्शन में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले रणदीप हुडा ने ऑस्ट्रेलिया में कार धोने और एक चीनी रेस्तरां में वेटर के रूप में काम किया. उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी की मार्केटिंग टीम में भी काम किया.
Pankaj Tripathi
पंकज त्रिपाठी कड़ी मेहनत और लगन का आदर्श उदाहरण हैं. फेमस होने से पहले वो एक होटल में काम करते थे, उन्हें कई बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से खारिज कर दिया गया था और काम खोजने के लिए लंबी दूरी तय की थी. उन्होंने 11वीं कक्षा तक अपने पिता की किसान के रूप में मदद भी की.
Rajinikanth
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने मशहूर होने से पहले एक बार बस कंडक्टर, ऑफिस बॉय, कुली और बढ़ई के रूप में काम किया था और कई बार उन्हें सिनेमाघरों से बाहर निकाला गया था.