Sridevi से लेकर Tabu तक, जिन्होंने साउथ के सितारों को किया डेट

श्रीदेवी से लेकर नयनतारा तक, ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने साउथ की हस्तियों को डेट किया. कुछ ने कर ली थी शादी.;

Update: 2025-02-01 09:52 GMT

फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते काफी देखने को मिलते हैं. कभी-कभी सितारों को अपनी फिल्मों पर काम करते समय को-स्टार या निर्माता से प्यार हो जाता है. इस आर्टिकल में हमने कई ऐसी एक्ट्रेस का जिक्र करने वाले है जिन्हें कुछ साउथ स्टार से प्यार हो गया. इनमें से कुछ की शादी हो गई तो कुछ के अफेयर खत्म हो गए.

श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की थी. बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के बाद उनकी मुलाकात बोनी कपूर से हुई, जिनकी शादी मोना शौरी कपूर से हुई थी. मोना से बोनी के दो बच्चे हुए-अर्जुन और अंशुला. उन्होंने मोना को तलाक देकर साल 1996 में श्रीदेवी से शादी कर ली थी.

तब्बू और नागार्जुन ने फिल्म निन्ने पेल्लादथा और आविदा मां आविडे में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफवाहें जोरों पर थीं कि दोनों ने एक दशक तक डेट किया. उस समय नागार्जुन शादीशुदा थे और उन्होंने अपनी पत्नी को कभी नहीं छोड़ा.

जब रेनू और पवन कल्याण का अफेयर शुरू हुआ, तब उनकी शादी नंदिनी से हुई थी. उन्होंने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और साल 2009 में रेनू से शादी कर ली थी. अफसोस की बात है कि उनकी शादी साल 2012 में खत्म हो गई थी और उन्होंने साल 2013 में अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली थी.

नागार्जुन ने जहां तब्बू के लिए अपनी पत्नी को कभी नहीं छोड़ा, वहीं अमाला से उनकी दूसरी शादी थी. उन्होंने अपनी पहली पत्नी लक्ष्मी को साल साल 1990 में छोड़ दिया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मीनाक्षी शेषाद्रि का सिगंर कुमार शानू के साथ अफेयर था. ऐसी अफवाहें थीं कि उनके अफेयर के कारण उनके शादीशुदा जीवन में समस्याएं पैदा हो गई थी. आखिरकार एक्ट्रेस ने सिंगर को छोड़ दिया था और उन्होंने मनीष मैसूर से शादी कर ली थी.

गौतमी और कमल हासन के अफेयर के कारण अभिनेता की शादी में परेशानी आई थी. दोनों ने कई सालों तक डेट किया, लेकिन लास्ट में वो अलग हो गए थे.

Tags:    

Similar News