विद्या बालन से लेकर Rani Mukherji तक, सैफ की ये हैं बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां!

सैफ अली खान का एक्टिंग करियर दो दशक से भी ज्यादा का है. इन सालों में सैफ को कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ी बनाते देखा गया और इनमें से कुछ जोड़ियों को बहुत प्यार भी मिला. तो आइए आपको बताते हैं सैफ अली खान की हिट ऑन स्क्रीन जोड़ियां.;

Update: 2025-01-22 06:44 GMT

सैफ अली खान ने बड़े पर्दे पर कई हिट फिल्में दी हैं. पिछले कुछ सालों में सैफ की जोड़ी जिन एक्ट्रेस के साथ बनी है, उनकी चर्चा आज भी होती रहती है. सैफ अली खान की जोड़ी ऑफस्क्रीन तो करीना कपूर खान के साथ खूब जमी लेकिन ऑनस्क्रीन उनकी कई अभिनेत्रियों के साथ अच्छी जोड़ी रही. आइए एक नजर डालते हैं सैफ अली खान की ऑनस्क्रीन हिट जोड़ियों पर.

Saif Ali Khan- Rani Mukerji

सैफ अली खान ने रानी मुखर्जी के साथ कई हिट फिल्में दी हैं. इनमें 'ता रा रम पम', 'हम तुम', 'थोड़ा प्यार', 'थोड़ा मैजिक', 'कल हो ना हो' शामिल हैं. इस ऑन स्क्रीन जोड़ी को आखिरी बार 'बंटी और बबली 2' में देखा गया था.

Saif Ali Khan- Deepika Padukone

सैफ अली खान ने ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण के साथ भी बड़े पर्दे पर कई फिल्में दी हैं. इनमें 'आरक्षण', 'रेस 2', 'कॉकटेल' और 'लव आज कल' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Saif Ali Khan- Vidya Balan

फिल्म 'परिणीता' में सैफ के साथ विद्या बालन की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके अलावा विद्या और सैफ साल 2007 में फिल्म 'एकलव्य' में भी नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

Saif Ali Khan- Preity Zinta

प्रीति जिंटा ने सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इनमें 'कल हो ना हो', 'सलाम नमस्ते' और 'क्या कहना' जैसी फिल्में शामिल हैं और उन्होंने 'दिल चाहता है' में भी साथ काम किया था. हालांकि इस फिल्म में आमिर को प्रीति के अपोजिट कास्ट किया गया था.

Saif Ali Khan- Karisma Kapoor

सैफ ने अपनी पत्नी करीना कपूर खान की बहन करिश्मा कपूर के साथ कई हिट फिल्में की हैं. इनमें 'हम साथ-साथ हैं' भी शामिल है. फैंस आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.

Saif Ali Khan- Sonali Bendre

सोनाली बेंद्रे और सैफ भी ऑनस्क्रीन बहुत अच्छे लगे. उन्होंने 'ये मेरी जान', 'हमसे बढ़कर कौन' और 'लव के लिए कुछ भी करेगा' जैसी फिल्में की हैं.

Tags:    

Similar News