जब Riteish Deshmukh ने Genelia Dsouza के छुए थे 8 बार पैर! ये थी वजह
Happy Birthday Riteish Deshmukh: रितेश देशमुख आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन के मौके पर हम आपको उन से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं.;
46th Birthday: वो कहते हैं ना...जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. ये सही कहा जाता है क्योंकि हमारे आस-पास कई ऐसी जोड़ियां है जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो आपनी जोड़ी ऊपर से ही लिखवाकर आए हैं. ऐसी ही एक है बॉलीवुड इंडस्ट्री में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (D'Souza) की. दोनों को साथ देखकर ऐसा लगता है कि फिल्मी जगत में सारे रोमांटिक गाने इन्हीं दोनों पर बने हैं. इसी सब के बीच हम आपको बता दें, रितेश देशमुख आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन्ही से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है. जब उन्होंने अपनी शादी के मंडप में जेनेलिया डिसूजा के 8 बार पैर छुए थे.
इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक रितेश देशमुख 17 दिसंबर, 2024 को अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक शो में जेनेलिया ने खुलासा किया था कि उनके पति ने उनकी शादी की रस्मों के दौरान आठ बार उनके पैर छुए थे, एक ऐसी परंपरा जिसने उन्हें हैरान कर दिया था. एक शो में उन्होंने अपनी फेयरी टेल वेडिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि 'मुझे और रितेश को ट्रेडिशनल शादी बहुत पसंद हैं और मैं काफी लगी हूं.
उन्होंने आगे बताया कि मेरी शादी का सारे रीति-रिवाज धूम धाम से हुए. इतना ही नहीं, मैं अपनी बिदाई के दौरान बहुत इमोशनल थी, बेशक रितेश को आठ बार मेरे पैर छूने पड़े थे'. आपको बता दें, शादी में पत्नी के पैर छूना महाराष्ट्रीयन पारंपरिक शादी का एक खूबसूरत हिस्सा है. इसके बाद रितेश मजाक में कहते हैं कि, 'मुझे लगता है कि पंडित जी को पता था कि शादी के बाद मुझे क्या करना है. इसलिए उन्होंने मुझे पहले ही इसकी प्रैक्टिस करवा दी थी'. इस बात को सुनकर सभी लोग हैरान हो गए थे. बता दें कि इस कपल ने मराठी और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी.