Hina Khan ने इस बॉलीवुड अभिनेता से ली प्रेरणा, स्टेज 4 कैंसर को भी दे चुके हैं मात

हिना खान को पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था और वो उसी का इलाज करवा रही हैं. एक लंबे पोस्ट में उन्होंने एक बॉलीवुड एक्टर को प्रेरणा और साहसिकता के लिए सराहा, जिन्होंने इस इलाज के दौरान साहस दिखाया.;

Update: 2025-02-20 11:37 GMT

जब सेलेब्स अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हैं, तो वो दूसरों को भी इसी तरह खुलकर बात करने के लिए प्रेरित करते हैं. पिछले साल, जब हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद अपनी यात्रा के बारे में बात की और इस यात्रा को डॉक्यूमेंट करने का फैसला किया ताकि जागरूकता फैल सके, तो कई लोगों ने उनकी सराहना की क्योंकि उन्होंने इस टैबू को तोड़ने की कोशिश की. अब हिना ने एक बॉलीवुड स्टार को कैंसर से जूझने के दौरान साहसिकता के लिए सराहा है.

इंस्टाग्राम पर, हिना खान ने संजय दत्त की तरीफ की, जिन्होंने स्टेज 4 कैंसर से जूझते हुए साहस का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें संजय अपने इलाज के बारे में बात कर रहे हैं और ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने कैंसर से जंग जीती. वाह, चौथे स्टेज का कैंसर सर्वाइवर. 6 घंटे तक उन्हें कीमोथेरेपी के बाद उल्टा लटकाया गया. क्या आदमी है, क्या शक्ति है, और क्या संकल्प है. ये पहली बार है जब मैं ये क्लिप देख रही हूं, क्या साहसी आदमी है, क्या प्रेरणा है. मैं पूरी तरह से इससे सहमत हूं और खुद भी इसे अपनाती हूं. यही वो तरीका है जिससे मैंने अपनी कीमोथेरेपी के दौरान जीवन जीने को चुना.

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने लिखा, मैं हर शब्द से जुड़ती हूं जो वो कह रहे हैं. जब पूरी दुनिया आपको दूसरी दिशा में खींच रही होती है, तो खुद को आगे बढ़ाना कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन मैंने ठीक उसी तरह ये चुना, अनजाने में ही सही, लेकिन मैंने किया. मैं हमेशा कहती हूं कि ये मेरी व्यक्तिगत यात्रा है, ये वो तरीका है जिससे मैंने इसे निपटने का चयन किया, ये मेरे शरीर की क्षमता है, ये मेरी व्यक्तिगत कहानी है, ये दृढ़ संकल्प है कि जब चीजें कठिन होती हैं, तब भी मैं जीवन जीना नहीं रोकूंगी, मैं अपने डॉक्टरों की सुनूंगी और मैं चीजों को ठीक करूंगी चाहे जो भी हो.

गौरतलब है कि संजय दत्त को अगस्त 2020 में स्टेज 4 लंग कैंसर का पता चला था और उन्होंने मुंबई और अमेरिका में इलाज करवाया और अक्टूबर 2020 में मुन्ना भाई MBBS अभिनेता कैंसर फ्री हो गए थे.

Tags:    

Similar News