कैंसर की लड़ाई के बीच Salman Khan के साथ Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार में दिखेंगी Hina Khan

अपनी कैंसर की लड़ाई की चुनौतियों के बावजूद हिना खान अपने काम को लेकर काफी एक्टिव हैं. हिना हाल ही में रैंप वॉक भी करती दिखाई दी, जिससे उन्हें अपनी ताकत के लिए बहुत प्यार मिला.;

Update: 2024-11-22 05:26 GMT

ब्रेस्ट कैंसर स्टेज तीन से बहादुरी से लड़ती दिखाई दे रही हिना खान अपने काम को लेकर फैंस को प्रेरित करती दिखाई दे रही हैं. फेमस टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी भूमिकाओं और बिग बॉस 11 में अपने समय के लिए जानी जाने वाली हिना खान अपनी बीमारी से लड़ती दिखाई दे रही उन सभी बातों को लेकर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखाई देती हैं. आए दिन वो अपने काम को लेकर भी नई पोस्ट शेयर करती दिखाई दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिना खान बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में गेस्ट के रुप में दिखाई देंगी. वहीं शो को होस्ट करने वाले सलमान खान के साथ वो शो के सभी कंटेस्टेंट के साथ बातचीत करेंगी. अपनी स्वास्थ्य चुनौतियों के बावजूद हिना खान ने पहले भी कई शो में भाग लिया है. जिसमें डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक करना और अपनी ताकत और सकारात्मकता के लिए तारीफ पाना.

इसी बीच हिना खान सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए काफी एक्टिव रहती हैं और हर पल का भरपूर आनंद लेती हैं, जिससे लाखों फैंस को प्रेरणा मिलती है. वो हाल ही में मालदीव में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दी थीं. अपने वेकेशन के दौरान हिना खान को चोट भी लग गई और फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके अपने फैंस को अपडेट दिया था.

शेयर की गई स्टोरी में हिना खान के पैर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे. फोटो के साथ एक नोट में लिखा है, हम बड़ी समस्याओं को सहन कर सकते हैं लेकिन ये छोटी चोटें बहुत दुख देती हैं. बाद की फोटो में वो सोफे पर लेटी हुई कैमरे को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आईं. पोस्ट के साथ नोट में लिखा, जिंदगी चाहे कितनी भी कठिन क्यों न लगे. हार मत मानो और अपनी यात्रा पर भरोसा रखो. मेरे पास केवल आशा है. आप सभी को ढेर सारा प्यार और केवल प्यार भेज रही हूं और मुस्कुराना मत भूलना. दुआ.

Tags:    

Similar News