Housefull 5 का ट्रेलर हुआ रिलीज, हंसी, ग्लैमर और मिस्ट्री से भरपूर है Akshay Kumar की फिल्म

हाउसफुल 5 का ट्रेलर मजेदार वन-लाइनर्स और खुद पर हंसी उड़ाने वाले ह्यूमर से भरा हुआ है.;

Update: 2025-05-27 10:30 GMT
Housefull 5 trailer

Housefull 5 फ्रेंचाइजी हमेशा से अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और फुल एंटरटेनमेंट के लिए जानी जाती रही है. अब इसका पांचवां भाग हाउसफुल 5 और भी बड़े स्टारकास्ट और ट्विस्ट के साथ वापस आ रहा है.

शिप पर सेट है पूरी कहानी

फिल्म की कहानी एक लग्ज़री शिप पर सेट है, जहां एक अरबपति की मौत हो जाती है. उसके बाद शुरू होता है वारिसों के बीच संपत्ति के लिए संघर्ष. फिल्म में दिखाया गया है कि 69 बिलियन पाउंड की विरासत कौन पायेगा? और असली कातिल कौन है?

मर्डर मिस्ट्री के साथ कॉमेडी का जबरदस्त मिक्स

हालांकि फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, लेकिन इसकी खास बात है इसका ह्यूमर. ट्रेलर में दिखाया गया है कि हर किरदार किसी न किसी शक के घेरे में है और अपनी-अपनी अजीब हरकतों से सीन को कॉमिक बना देता है.

स्टारकास्ट है फिल्म की जान

अक्षय कुमार फिर से अपनी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग के साथ लीड रोल में हैं. अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद हाउसफुल सीरीज़ में वापसी कर रहे हैं. रितेश देशमुख का किरदार हमेशा की तरह मजेदार है. जॉनी लीवर, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार फिल्म को कॉमिक पंच और अनुभव दोनों देते हैं. वहीं सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीस और नरगिस फखरी अपने ग्लैमर से फिल्म में रंग भरती हैं.

कहानी और निर्देशन

फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जो पहले Dostana जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं. कहानी और प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी साजिद नाडियाडवाला ने संभाली है. हाउसफुल 5 जो हंसी, थ्रिल और मिस्ट्री का तगड़ा कॉम्बिनेशन है. ये फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

फैंस के लिए क्या खास?

हाउसफुल फ्रैंचाइजी के फैंस के लिए यह एक ट्रीट है. ट्रेलर ने साबित कर दिया कि फिल्म में भरपूर मस्ती, ट्विस्ट और कॉमिक पलों की भरमार है. अगर आप हंसते-हंसते मर्डर मिस्ट्री सुलझाने वाले मूड में हैं, तो हाउसफुल 5 मिस न करें.

Tags:    

Similar News