Shahrukh Khan- Akshay Kumar को कैसी मिली उनकी पहली हिट फिल्म, अब्बास-मस्तान ने खुला राज

बाजीगर और खिलाड़ी शाहरुख खान और अक्षय कुमार के करियर में गेम चेंजर साबित हुई है. इस फिल्म ने दोनों के फिल्मी करियर बनाने में काफी मदद की.;

Update: 2024-11-09 03:49 GMT
Shahrukh Khan- Akshay Kumar को कैसी मिली उनकी पहली हिट फिल्म, अब्बास-मस्तान ने खुला राज
  • whatsapp icon

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक साल 1993 की फिल्म बाजीगर में मिला था. वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म खिलाड़ी उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से साबित हुई थी. वहीं इन दोनों फिल्मों को सबसे पहले खान यानी सलमान खान और अरबाज खान को ऑफर की गई थी. अगर उनके द्वारा अस्वीकार नहीं की गई होती तो दोनों को इन फिल्मों में नहीं लिया जाता. बाजीगर सबसे पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी जबकि अरबाज खान ने सलीम खान की सलाह मानते हुए खिलाड़ी को रिजेक्ट कर दिया था.

फिल्म निर्माता जोड़ी अब्बास और मस्तान बर्मावाला ने पहले खिलाड़ी और बाजीगर की कास्टिंग के बारे में खुलकर बात की थी. एक इंटरव्यू में मस्तान ने बताया कि, जब हमने फिल्म खिलाड़ी की कहानी लिखी, तो हम सबसे पहले इस बारे में बात करने के लिए सलीम के पास गए क्योंकि हम अरबाज खान को लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे. उन्होंने अरबाज के साथ कहानी सुनी, लेकिन उन्हें लगा कि ये रोल उनके बेटे के लिए सही नहीं है.

वहीं एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने इस बारे में बात करते हुए बताया, मुझसे उन्हीं निर्देशकों ने एक और फिल्म के लिए संपर्क किया था. मैं ये फिल्म नहीं कर सका क्योंकि मुझे दूसरे निर्देशक के साथ काम करना था. फिल्म थी खिलाड़ी. मुझे अक्षय कुमार के रोल के लिए संर्पक किया गया था. लेकिन अफसोस की बात ये दूसरी फिल्म भी मैं नहीं कर पाया.

बाजीगर के बारे में फिल्म निर्माताओं ने कहा, हमने इस फिल्म के लिए अनिल कपूर से भी संपर्क किया लेकिन उन्होंने कहा कि ये फिल्म काफी अलग है मैं रिस्क नहीं लेना चाहता. मैं इसे नहीं करूंगा. इसलिए हमने सलमान से संपर्क किया, लेकिन वो तब राजश्री फिल्में कर रहे थे. सलीम साहब ने कहा कि सलमान के लिए इस तरह की फिल्में करना जल्दबाजी होगी. आखिरकार हम शाहरुख खान के पास गए और हम दोनों ने कहानी सुनाई. शाहरुख कहानी सुनते समय जमीन पर बैठे थे और हम सोफे पर थे. हमारा काम पूरा होने के बाद वो उठे, हमें गले लगाया और कहा, 'क्या कहानी है, मैं करता हूं.

वर्क फ्रंट की बात करें शाहरुख खान सुहाना खान के साथ किंग की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान एक माफिया सरगना का किरदार निभाएंगे और सुहाना उनके साथ दिखाई देंगी. फिल्म में सुहाना शाहरुख खान के साथ पैरेलल लीड होंगी. ये पिता- बेटी की जोड़ी एक साथ पहली फिल्म में काम करेंगी.

अक्षय कुमार ने हाल ही में सिंघम अगेन में एक खास भूमिका निभाई है. वो फिलहाल वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय के पास उनके लाइनअप में भूत बांग्ला और एक हाउसफुल जैसी फिल्म भी है. दिलचस्प बात ये है कि सिंघम अगेन में सलमान खान ने भी कैमियो किया था. वो फिलहाल रश्मिका मंदाना के साथ सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं.

Tags:    

Similar News