7.6 IMDb रेटिंग! देखिए मेडिकल थ्रिलर ‘ह्यूमन’ का असरदार सफर
‘ह्यूमन’ एक मेडिकल थ्रिलर है जो भारत में गैरकानूनी ड्रग ट्रायल्स की सच्चाई दिखाती है. 10 एपिसोड वाली यह सीरीज IMDb पर 7.6 रेटिंग के साथ बेहद चर्चित है.;
अगर आप वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध यह मेडिकल थ्रिलर सीरीज भारत में हो रहे ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित है. ये सीरीज सस्पेंस, थ्रिलर, हत्या, रहस्य, वासना और हेरफेर के बीच दवाइयों की दुनिया के काले सच को सामने लाती है.
बिना बड़े प्रचार के भी बना ली पहचान
हम बात कर रहे हैं साल 2022 में आई वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ की. इस सीरीज ने बिना किसी बड़े प्रचार या बड़े स्टारकास्ट के भी अपनी दमदार कहानी की बदौलत दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. इसकी कहानी इतनी प्रभावशाली है कि यह आपको झकझोर कर रख देती है.
हेल्थकेयर की अंधेरी दुनिया का पर्दाफाश
जहां आज कंटेंट की भरमार है, वहीं 'ह्यूमन' ने अपनी साहसिक कहानी और गहराई से लोगों का ध्यान खींचा. ये सीरीज आपको हेल्थकेयर की उस अंधेरी दुनिया में ले जाती है जहां गरीबों पर किए जाने वाले गैरकानूनी ड्रग ट्रायल्स की चौंकाने वाली सच्चाई सामने आती है. ये दिखाती है कि मुनाफे की होड़ में फार्मा कंपनियां किस हद तक जा सकती हैं चाहे इसके लिए इंसानी जानें ही क्यों न दांव पर लगानी पड़ें.
कहानी और कलाकार
सीरीज में शेफाली शाह और कृति कुल्हारी लीड रोल में हैं. इसकी कहानी अस्पतालों, रिसर्च लैब्स और नैतिकता और महत्वाकांक्षा के बीच धुंधली होती सीमाओं के भीतर झांकती है. हर एपिसोड आपको उस सिस्टम की गहराइयों में और खींचता है जो न सिर्फ असली लगता है, बल्कि डरावना भी है. यही वजह है कि ये सीरीज आपको लंबे समय तक याद रहती है.
एपिसोड और रेटिंग
‘ह्यूमन’ के कुल 10 एपिसोड हैं और संभावना है कि आप इन्हें एक ही बार में देख डालेंगे. इसकी लिखावट धारदार है निर्देशन सटीक और रफ्तार तेज बनी रहती है. इस सीरीज को IMDb पर 7.6 की रेटिंग मिली है जो इसे बेहतरीन कंटेंट की श्रेणी में लाती है.