कभी उड़ाया जाता था मजाक, आज हैं जाने माने फिल्ममेकर
इस अभिनेता को हिंदी सिनेमा में आगे बढ़ने से पहले ज्यादा वजन होने के कारण मज़ाक उड़ाया गया था, लेकिन अब ये फेमस फिल्म निर्माता है और 2024 में शादी के बंधन में बंधे.;
बहुत से स्टार किड हिंदी सिनेमा में अपना करियर बनाने के लिए आते है कई शुरुआत में ही हिट जो जाते हैं और कई काफी स्ट्रगल करते दिखाई देते हैं. आपनी इस स्टोरी में हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वो भी फिल्म इंडस्ट्री के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि शुरुआती दिनों में ज्यादा वजन के कारण उनका मजाक उड़ाया गया था, लेकिन अब वो एक बड़े निर्माता हैं. कुछ ही महीने पहले उन्होंने एक्ट्रेस से शादी की, जो उनकी पड़ोसी थी. क्या आप अनुमान लगा सकते हैं हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं. हम किसकी और की नहीं बल्कि जैकी भगनानी की बात कर रहे हैं.
जैकी भगनानी हिंदी सिनेमा के फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और उनकी पत्नी पूजा भगनानी के बेटे हैं. उनकी बहन दीपशिखा देशमुख भी प्रोड्यूसर हैं. एक पुराने इंटरव्यू में जैकी ने एक्टिंग शुरू करने से पहले अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि मैं अस्थमा का मरीज था और मेरा वजन 130 किलो था. मेरा हमेशा मजाक उड़ाया जाता था. कोई भी लड़की मेरे साथ डेट पर जाने को तैयार नहीं थी.
वहीं जैकी भगनानी ने साल 2009 में फिल्म कल किसने देखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2011 में कॉमेडी F.A.L.T.U आई थी. एक्टर की फिल्मोग्राफी में कई फिल्में जैसे अजब गज़ब लव, रंगरेज़, यंगिस्तान, वेलकम 2 कराची और मित्रों शामिल हैं. साल 2016 में जैकी ने अपने बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तहत फिल्म सरबजीत का निर्माण किया था. उन्होंने जवानी जानेमन, कुली नंबर 1, बेल बॉटम, कटपुतली, मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू, बड़े मियां छोटे मियां कई फिल्मों का निर्माण किया है.
पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो जैकी भगनानी ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से शादी की है. बीते दिनों एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो लंबे समय से दोनों पड़ोसी थे. वो COVID लॉकडाउन में एक-दूसरे के करीब आए थे. इस कपल ने साल 2021 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. 21 फरवरी 2024 को गोवा में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. वरुण धवन, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर, शाहिद कपूर, शिल्पा शेट्टी और कई बॉलीवुड हस्तियां उनकी शादी में शामिल थे.