India's Got Latent controversy: महाराष्ट्र साइबर ने Samay Raina को भेजा दूसरा समन

खार पुलिस इस मामले में अब तक सात लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इसमें रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा शामिल हैं जो शो में जज थे. अब समय को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.;

Update: 2025-02-13 13:17 GMT

India's Got Latent मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को दूसरा समन भेजा है. स्टैंड-अप कॉमेडियन को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ऐसा तब हुआ है जब रैना के वकील ने साइबर सेल को सूचित किया कि समय रैना अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे. हालांकि, मुंबई पुलिस ने रैना की टीम को स्पष्ट रूप से बताया था कि पुलिस जांच इतने दिनों तक इंतजार नहीं कर सकती. इसलिए कॉमेडियन को पूछताछ शुरू होने के 14 दिनों के भीतर पुलिस के सामने पेश होना होगा.

बयान दर्ज कराए

खार पुलिस इस मामले में अब तक सात लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इसमें आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा शामिल हैं जो शो में जज थे, साथ ही जिस स्टूडियो में शो हुआ था उसके मालिक बलराज घई के साथ-साथ शो से जुड़े तीन लोग भी शामिल हैं. मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है. पुलिस ने कहा कि वो शो से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करेगी और फिर मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी.

इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद क्या है?

हाल ही के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से अनुचित प्रश्न पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया. यूट्यूबर को उसकी अनुचित पूछताछ के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया था. इसके अलावा सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया.

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर समय रैना ने दी प्रतिक्रिया

'जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं ये सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो. धन्यवाद, जबकि समय ने आज यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए हैं, हाल ही का एपिसोड 10 फरवरी को ही हटा दिया गया था.

Tags:    

Similar News