Jacqueline Fernandez की मां Kim Fernandez का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस
जैकलीन फर्नांडिस की मां का रविवार को निधन हो गया, कुछ दिन पहले उन्हें हीट स्ट्रोक हुआ था.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. कुछ दिनों पहले उन्हें स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ हफ्तों से किम फर्नांडिस ICU में भर्ती थीं और उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी. इस दौरान जैकलीन को कई बार अस्पताल जाते हुए देखा गया था. उनके पिता एलरॉय फर्नांडिस भी अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन ने पिछले महीने गुवाहाटी में IPL सेरेमनी में परफॉर्म करने की योजना रद्द कर दी थी क्योंकि उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई थी. जैकलीन उस वक्त अपनी मां के साथ रहना चाहती थीं. मां को बताया था प्रेरणा. एक पुराने इंटरव्यू में जैकलीन ने अपनी मां को लेकर कहा था, मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया. मैं उन्हें बहुत याद करती हूं. मैं यहां भारत में अकेली रहती हूं, बिना अपने माता-पिता के. मेरे माता-पिता हमेशा मजबूत रहे हैं और मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रहे हैं.
जैकलीन का जन्म बहरीन के मनामा में हुआ था और वो एक बहुसांस्कृतिक परिवार में पली-बढ़ीं. उनकी मां किम, मलेशियन और कनाडियन मूल की थीं, जबकि उनके पिता एलरॉय श्रीलंका से हैं. दोनों की मुलाकात 1980 के दशक में हुई थी, जब किम एक एयर होस्टेस के रूप में काम कर रही थीं.