Jewel Heist का ट्रेलर रिलीज, Saif Ali Khan- Jaideep Ahlawat फिर ला रहे हैं रेस जैसी थ्रिलिंग वाइब!
ज्वेल थीफ द हाइस्ट बिगिन्स के ट्रेलर में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत एक रोमांचक कहानी में नजर आते हैं, जो धोखे और खतरे से भरी हुई है.;
नेटफ्लिक्स ने सैफ अली खान की नई फिल्म ज्वेल थीफ द हाइस्ट बिगिन्स का दमदार ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया है. 2 मिनट 13 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में धोखा, खतरनाक प्लान और तगड़ी चालबाजियां देखने को मिलती हैं. जयदीप अहलावत बने हैं राजन औलख एक शांत लेकिन खतरनाक माफिया बॉस जो एक बहुत बड़ी चोरी को अंजाम देने के लिए ढूंढते हैं देश का सबसे चालाक चोर रेहान रॉय सैफ अली खान है. चोरी है 500 करोड़ की अफ्रीकन रेड सन नाम के बेहद कीमती रत्न की.
लेकिन सवाल ये है कि क्या ये दोनों मिलकर इस प्लान को अंजाम तक पहुंचा पाएंगे या सब कुछ उलझ जाएगा? जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है नीयतें बदलती हैं. रिश्तों पर शक होता है और शुरू होती है रेस. उस बेशकीमती रत्न के लिए जिसे सब पाना चाहते हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स और मारफ्लिक्स की पहली स्ट्रीमिंग कोलैबोरेशन है. प्रोड्यूसर्स का कहना है कि हम ऐसी कहानियां कहना चाहते हैं जो स्टाइलिश, इमोशनल और ट्विस्ट से भरी हों.
उन्होंने आगे बताया, ज्वेल थीफ में हमें एक मॉडर्न हाइस्ट ड्रामा बनाने का मौका मिला है, जो क्लासिक और फ्रेश दोनों लगे. नेटफ्लिक्स के साथ ये हमारी पहली डिजिटल फिल्म है और हमें यकीन है ये अनुभव दर्शकों को बेहद पसंद आएगा. ट्रेलर देखकर अगर रेस की याद आ जाए. तो हैरानी नहीं लेकिन इस बार खेल बड़ा है प्लेयर्स चालाक हैं और दांव बहुत ऊंचा है.