Jolly LLB 3 का धमाकेदार ट्रेलर: अक्षय बनाम अरशद, कोर्ट में होगी डबल कॉमेडी और तगड़ा कलेश!
3 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो ने आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है.;
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज कर दिया गया. 3 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो ने आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. इस बार कोर्टरूम ड्रामा में कॉमेडी, इमोशन और कलेश का डबल डोज मिलने वाला है. कहानी एक केस की है, लेकिन ट्विस्ट ये है कि इसमें दो-दो जॉली आमने-सामने हैं.
दो जॉली, एक कोर्ट
ट्रेलर लॉन्च करते हुए मेकर्स ने लिखा, जब दो जॉली होंगे आमने-सामने, तो होगा डबल कॉमेडी, डबल गड़बड़ी और तगड़ा कलेश. मतलब साफ है कि इस बार कोर्ट के भीतर तर्क और कटाक्ष की जंग देखने को मिलेगी. एक तरफ अक्षय कुमार होंगे और दूसरी तरफ अरशद वारसी और इनके बीच सौरभ शुक्ला का जज वाला तड़का लगेगा. आपको बता दें, ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर देखने के बाद फैन्स बेसब्री से इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
पहले दो पार्ट की सफलता
‘जॉली एलएलबी’ की शुरुआत 2013 में हुई थी. पहले पार्ट में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और अमृता राव थे. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसे एक कल्ट कोर्टरूम कॉमेडी माना गया. साल 2017 में आया सीक्वल और भी बड़ा हिट साबित हुआ था. इस बार अक्षय कुमार ने लीड रोल संभाला. उनके साथ हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और कुमुद मिश्रा थे. अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी लौटे थे. 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
‘जॉली एलएलबी 3’ की कास्ट
तीसरे पार्ट में जबरदस्त कास्ट देखने को मिलेगी. अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों जॉली के किरदार में सौरभ शुक्ला जज की कुर्सी पर बोमन ईरानी और अन्नू कपूर की वापसी अमृता राव, सीमा बिस्वास, संजय मिश्रा, गजराज राव, शरत सक्सेना, शरद केलकर और राम कपूर भी दमदार रोल में डायरेक्शन की जिम्मेदारी फिर से सुभाष कपूर ने संभाली है. प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजित अंधारे हैं.
दर्शकों की उम्मीदें
जॉली एलएलबी सीरीज हमेशा से अपने सटीक डायलॉग, कोर्टरूम कॉमेडी और सामाजिक मुद्दों पर कटाक्ष के लिए जानी जाती रही है. फैन्स को उम्मीद है कि इस बार अक्षय और अरशद की कॉमेडी भिड़ंत फिल्म को और भी मजेदार बना देगी. ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर साफ करता है कि ये सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा नहीं, बल्कि कॉमेडी और कलेश से भरी दमदार फिल्म होगी. अब देखना ये होगा कि जब दो जॉली आमने-सामने होंगे, तो अदालत में हंसी ज्यादा गूंजेगी या तर्कों की तलवारें. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हो रही है, और फैन्स इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.