बॉलीवुड की बेबाक हसीनाएं लेकर आईं नया शो, देखें पहली झलक
काजोल और ट्विंकल खन्ना जल्द ला रही हैं मजेदार टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ गॉसिप, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरपूर शो के लिए फैंस उत्साहित हैं.;
बॉलीवुड की दो बेबाक और दमदार अभिनेत्रियां काजोल और ट्विंकल खन्ना अब एक साथ नजर आने वाली हैं. दोनों जल्द ही दर्शकों के लिए एक नया और मजेदार टॉक शो लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’. इस शो की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.
प्राइम वीडियो ने किया ऐलान
इस शो की घोषणा मंगलवार को प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर की. साथ ही शो का पहला पोस्टर भी रिलीज़ किया गया. नए पोस्टर में काजोल और ट्विंकल हैरान-परेशान लेकिन मजेदार अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं. पोस्टर के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है. इस शो में गॉसिप, मस्ती और ढेर सारी चाय का पक्का इंतजाम है. इस अनोखे टॉक शो में फैंस को भरपूर मस्ती, गॉसिप और बेबाक बातचीत देखने को मिलेगी. काजोल और ट्विंकल दोनों अपनी शानदार पर्सनालिटी और ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में ये शो एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. फिलहाल शो के रिलीज डेट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन फैंस में इसकी एक्साइटमेंट पहले से ही चरम पर है.