इस हफ्ते ओटीटी पर देखें हॉरर, क्राइम–ड्रामा और रियलिटी शो

इस हफ्ते ओटीटी पर काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’, सलमान खान का ‘बिग बॉस 19’ और कई नई वेब सीरीज रिलीज होंगी. दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज.;

Update: 2025-08-19 12:19 GMT
OTT Weekend Dhamaka

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हर हफ्ते दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आते हैं. इस बार भी दर्शकों को घर बैठे एंटरटेनमेंट का शानदार पैकेज मिलने वाला है. काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’, सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ और कई मजेदार वेब सीरीज इस हफ्ते रिलीज़ हो रही हैं. तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए और जानिए कौन–कौन सी फिल्में और शोज आपकी वॉचलिस्ट में शामिल होने वाली हैं.

Stalking Samantha – 13 Years of Terror

अगर आप सस्पेंस और रियल–लाइफ क्राइम डॉक्यूमेंट्रीज़ देखना पसंद करते हैं तो यह सीरीज आपके लिए खास है. इसमें कोडी लॉसिंगर, स्टीफन पफ्लग, जैडा सांचेज, अन्ना डेनटन और जस्टिन गॉर्डन ने अभिनय किया है. सीरीज सामंथा नाम की एक लड़की की असली जिंदगी की कहानी पर आधारित है, जिसे 13 साल तक स्टॉक किया गया. दर्शक इसे 19 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Shodha

ये कहानी है एक वकील की जिंदगी में घटने वाली रहस्यमयी घटना की. एक एक्सीडेंट के बाद उसकी पत्नी अचानक गायब हो जाती है. पुलिस एक महिला को लेकर वकील के पास आती है, जो खुद को उसकी पत्नी बताती है. लेकिन वकील को उस पर यकीन नहीं होता और यहीं से कहानी में रहस्य गहराता है. इसमें पवन कुमार, सिरी रविकुमार, अनुषा रंगनाथ और अरुण सागर जैसे कलाकार हैं. ये शो 22 अगस्त से जी5 पर उपलब्ध होगा.

Maa

काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ दर्शकों के लिए इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. इसमें काजोल के साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है, जो पति की मौत के बाद अपनी बेटी के साथ मायके लौटती है. लेकिन वहां उसका सामना एक राक्षसी अभिशाप से होता है, जिसमें उसकी बेटी फंस जाती है. दर्शक इस सुपरनैचुरल फिल्म को 22 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Maareesan

फहाद फासिल और सिथारा स्टारर फिल्म ‘मारेसान’ एक दिलचस्प क्राइम–ड्रामा है. कहानी एक चालाक चोर की है, जो अल्जाइमर से पीड़ित एक बूढ़े व्यक्ति को अपना शिकार बनाना चाहता है. लेकिन जैसे ही वह इस चोरी को अंजाम देने की कोशिश करता है, उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. यह फिल्म 22 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

Thalaivan Thalaivi

इस तमिल फिल्म में विजय सेतुपति, निथ्या मेनन और योगी बाबू मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म एक कपल की शादी के बाद शुरू होने वाले झगड़ों की कहानी पर आधारित है. इसमें रिश्तों की जटिलताओं और भावनात्मक उतार–चढ़ाव को दर्शाया गया है. दर्शक इसे 22 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

Bigg Boss 19

सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ भी इस हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है. शो की नई थीम इस बार है. “घरवालों की सरकार”. हालांकि कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्सुकता है. ये शो 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर देखा जा सकेगा.

Tags:    

Similar News